MG मोटर्स ने अपनी MG Hector SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी की ये भारत में पहली कार है और कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपये तक रखी है. इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजनों के साथ उतारा गया है. ये कार अपनी सेगमेंट की पहली कनेक्टेड कार है.
इंटरनेट कार होने की वजह से इसमें 100 से भी ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. कनेक्टिविटी फीचर्स देने के लिए कंपनी ने कई दिग्गज टेक कंपनियों से साझेदारी भी है. खास बात ये है कि इसमें OTA (ओवर द एयर) के जरिए अपडेट्स भी मिलेंगे. इंटरनेट कार टैग होने की वजह से ये इस कार को काफी लोकप्रियता भी मिल सकती है. बहरहाल हम यहां उन वजहों का जिक्र कर रहे हैं जिनकी वजह से शायद इस कार को खरीदना सही साबित ना हो.
1. पहली वजह ये है कि इसमें छोटे व्हील्स दिए गए हैं. इसमें 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. ऐसे में ये कार ज्यादा रग्ड नहीं हो पाएगी.
2. कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले इसके लिए मीडिया ड्राइव का आयोजन किया था और एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस कार के पेट्रोल इंजन में ज्यादा पावर नहीं है. इस कार को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है.
3. इस कार की लेंथ 4655mm, विड्थ 1835mm और व्हीलबेस 2750mm है. ऐसे में ये सड़कों में थोड़ी ज्यादा जगह घेरेगी और दिल्ली जैसे महानगरों में पार्किंग की समस्या हो सकती है.
4. भारत में MG मोटर्स की एंट्री SAIC (शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन) के नेतृत्व में हुई है. यानी ये एमजी मोटर्स की पैरेंट कंपनी है और ये चीनी कंपनी है. हो सकता है कि भारतीय चीनी कंपनी होने की वजह से जल्दी भरोसा ना कर पाएं.
5. फिलहाल MG Hector का 5 सीटर मॉडल उतारा गया है और बाद में इसका 7-सीटर वेरिएंट उतारा जाएगा. ऐसे में इच्छुक ग्राहक अभी इंतजार कर सकते हैं.