scorecardresearch
 

MG Hector: भारत में लॉन्च होने से पहले जानें सारे वेरिएंट-कलर कॉम्बिनेशन

MG Hector को जून के महीने में भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसकी संभावित कीमत 16 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

Advertisement
X
MG Hector
MG Hector

Advertisement

MG (मॉरिस गैरेजेज) मोटर इंडिया इसी महीने भारत में अपनी नई SUV लेकर आ रही है. इसे इस साल मई के महीने में भारत में पेश किया गया था. MG Hector का मुकाबला बाजार में आने के बाद महिंद्रा XUV500, टाटा Harrier, जीप Compass, हुंडई Creta और Kia Seltos जैसी कारों से रहेगा. ये अपकमिंग प्रीमियम SUV चार वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन में आएगी. हालांकि हर वेरिएंट में सारे कलर ऑप्शन नहीं मिलेगी.

अपकमिंग MG Hector के इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें 143hp, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल, 170hp, 2.0-लीटर डीजल और एक 1.5 टर्बो-पेट्रोल का 48V माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन उपलब्ध होगा. इन मोटर्स के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड DCT (डबल क्लच ट्रांसमिशन) का ऑप्शन मिलेगा.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, MG Hector चार वेरिएंट- Style, Super, Smart और Sharp में आएगी. साथ ही यहां पांच कलर ऑप्शन- ऑरोरा सिल्वर, कैंडी वाइट, स्टारी ब्लैक, बरगंडी रेड और कलर्ड ग्लेज रेड मौजूद होंगे.

Advertisement

वेरिएंट-कलर कॉम्बिनेशन-

MG Hector पेट्रोल MT:

Hector Style - ऑरोरा सिल्वर और कैंडी वाइट

Hector Super - ऑरोरा सिल्वर, कैंडी वाइट, स्टारी ब्लैक और बरगंडी रेड

MG Hector पेट्रो DCT:

Hector Smart - ऑरोरा सिल्वर, कैंडी वाइट, स्टारी ब्लैक, बरगंडी रेड और कलर्ड ग्लेज रेड

Hector Sharp - ऑरोरा सिल्वर, कैंडी वाइट, स्टारी ब्लैक, बरगंडी रेड और कलर्ड ग्लेज रेड

MG Hector डीजल MT:

Hector Style - ऑरोरा सिल्वर और कैंडी वाइट

Hector Super - ऑरोरा सिल्वर, कैंडी वाइट, स्टारी ब्लैक  और बरगंडी रेड

Hector Smart - ऑरोरा सिल्वर, कैंडी वाइट, स्टारी ब्लैक, बरगंडी रेड और कलर्ड ग्लेज रेड

Hector Sharp - ऑरोरा सिल्वर, कैंडी वाइट, स्टारी ब्लैक, बरगंडी रेड और कलर्ड ग्लेज रेड

MG Hector हाइब्रिड MT:

Hector Super - ऑरोरा सिल्वर, कैंडी वाइट, स्टारी ब्लैक और बरगंडी रेड

Hector Smart - ऑरोरा सिल्वर, कैंडी वाइट, स्टारी ब्लैक, बरगंडी रेड और कलर्ड ग्लेज रेड

Hector Sharp - ऑरोरा सिल्वर, कैंडी वाइट, स्टारी ब्लैक, बरगंडी रेड और कलर्ड ग्लेज रेड

इसके अलावा आपको बता दें इस अपकमिंग SUV के लिए बुकिंग की शुरुआत की जा चुकी है. ग्राहक 50,000 रुपये देकर इसके लिए बुकिंग शुरू कर सकते हैं. लॉन्च होने के बाद इसकी संभावित कीमत 16 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है.

Advertisement
Advertisement