एमजी मोटर इंडिया ने अपने गुजरात के हलोल प्लांट में हेक्टर प्लस का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. कंपनी की हेक्टर प्लस को अगले महीने यानी जुलाई में भारतीय बाजार में उतारने की योजना है. यह भारत में कंपनी की दूसरी पेशकश होगी.
दरअसल, कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इसे सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया था. कंपनी इसकी बिक्री जुलाई से शुरू करेगी.
इसे पढ़ें: इस शेयर ने 3 महीने में तिगुना कर दिया पैसा, झुनझुनवाला ने बढ़ाया निवेश
कार की खासियत
यह बाजार में मौजूद हेक्टर मॉडल से अलग होगा. इसमें कंपनी ने बीच में 'कैप्टन सीट' दी है. साथ ही कार में पीछे की तरफ भी सीट हैं ताकि पारिवारिक जरूरतों को पूरा किया जा सके.
इसके अलावा हेडलैंप, आगे और पीछे के बंपर समेत कई अन्य फीचर में बदलाव किया गया है. कंपनी के मुख्य संयंत्र अधिकारी मनीष मानेक ने कहा कि हेक्टर प्लस को पारिवारिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
इसे भी पढ़ें: 16 वर्षों से नंबर-1 पर कब्जा, 2000 में लॉन्च हुई थी मारुति की यह कार
एमजी हेक्टर भारतीय बाजार में हिट
गौरतलब है कि एमजी मोटर्स ने पिछले साल जून में अपनी पहली SUV हेक्टर भारतीय बाजार में लॉन्च की थी, इंटरनेट कार होने की वजह से इसमें 100 से भी ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. एमजी हेक्टर की भारत में अच्छी-खासी डिमांड है.