MG मोटर इंडिया भारत में आज अपनी पहली कार लॉन्च करने जा रही है. ये कार MG Hector होगी. इसे भारतीय में मिड-साइज SUV सेगमेंट में उतारा जाएगा. कंपनी ने 15 मई को भारत में पेश किया था और 4 जून से इसकी बुकिंग शुरू की गई थी. आज इसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा.
MG Hector एक कनेक्टेड SUV है. इसमें ढेरों कनेक्टिविटी और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे. कुछ डीलर्स जो इसकी बुकिंग ले रहे हैं उनके मुताबिक इसकी कीमत काफी आक्रामक होगी. बुकिंग 50 हजार रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू की गई थी और इसकी डिलीवरी लॉन्च के तुरंत बाद से शुरू कर दी जाएगी. जहां तक कीमत की बात है तो उम्मीद ये है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है.
MG Hector एक इंटरनेट कार है, इसमें AI-इनेबल्ड वॉयस असिस्ट मिलेगा. इस कार में ऑन द गो में इंटरनेट कनेक्शन देने के लिए एयरटेल का ई-सिम दिया गया है. इसके इंटीरियर में 10.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. साथ ही इसके स्पोर्टी लुक को बेहतर करते हुए इसमें 17-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये कार 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी. पेट्रोल वेरिएंट में ऑटोमैटिक का भी ऑप्शन मिलेगा. ये कार प्राइमरी तौर पर चार वेरिएंट- Style, Super, Smart और Sharp में आएगी.
इस फीचर पैक्ड व्हीकल का मुकाबला भारतीय बाजार में Tata Harrier, Mahindra XUV500, Jeep Compass और Hyundai Creta जैसी कारों से है.