देसी कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक नया हैंडसेट पेश किया है जो कई तरह के एप्प से लैस है. यह है माइक्रोमैक्स पेप Q371 और यह एंड्रॉयड आधारित फोन है. इसका स्क्रीन 4.5 इंच का है और इसका रियर कैमरा 5एमपी का है जिसमें एलईडी फ्लैश भी है.
इस फोन में 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर है. यह फोन 3जी को सपोर्ट करता है. इसमें कई एप्प जैसे भाषा सॉल्यूशन, आस्क मी, क्लीन मास्टर, डॉक्टर सेफ्टी, स्नैपडील, क्विकर. हलो टीवी, ट्रू कॉलर, ओपरा मिनी, सावन वगैरह.
पेप Q371 की खास बातें
* स्क्रीन-4.5 इंच (854x480 पिक्सल) टच स्क्रीन
* प्रोसेसर-1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर
* रैम-1जीबी रैम, 4जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी
* ओएस-एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट)
* सिम-डुअल सिम
* ऑडियो-3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
* अन्य फीचर-3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस
* बैटरी-1700 एमएएच
* कीमत-5,999 रुपये