ऑनलाइन रिटेल कंपनियों से आपने कई तरह के सामान खरीदे होंगे. अमूमन लोग उनसे कपड़े-जूते, परफ्यूम वगैरह खरीदते हैं लेकिन यह पहला मौका है कि वहां से आप कारें भी खरीद सकते हैं.
ऑनलाइन रिटेल कंपनी स्नैपडील ने देश की शीर्ष एसयूवी निर्माता कंपनी महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा की स्कॉर्पियो की बुकिंग शुरू कर दी है. गुरुवार को स्नैपडील ने अपने साइट पर इस एसयूवी के लिए बड़ी सी तस्वीर लगाई और इसकी बुकिंग की घोषणा की.
महिन्द्रा की नई स्कॉर्पियो 25 सितंबर को लॉन्च होगी और स्नैपडील ने बुकिंग के लिए 20,000 रुपये मांगे हैं. यानी यह रकम देकर आप स्कॉर्पियो बुक कर सकते हैं. इसके बाद डिलीवरी लेने के लिए आपको एक खास डीलर के पास जाना होगा. अब तक कार डीलर प्री-ऑर्डर के लिए अपने डीलरों पर ही निर्भर करते थे लेकिन देश में ई कॉमर्स की प्रगति के कारण वे इससे जुड़ना चाहते हैं. उन्हें उम्मीद है कि इससे उनकी बिक्री पर असर पड़ेगा और ज्यादा बुकिंग होगी.