एसयूवी की दुनिया में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा हो रही है. नई-नई गाड़ियां मैदान में आ रही हैं तो पुरानी अपनी जगह बनाए और बचाने में लगी हुई हैं.
ताजा आंकड़ों के मुताबिक महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा की लोकप्रिय स्कॉर्पियो ने एक बार फिर से एसयूवी बाजार में पहला स्थान पा लिया है. उसने रेनो के डस्टर और फोर्ड के ईकोस्पोर्ट को पीछे छोड़ दिया है. यह जानकारी एक आर्थिक समाचार पत्र ने दी है.
2013-14 के वित्त वर्ष में स्कोर्पियो ने नंबर वन की पोजिशन बनाए रखा. महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा ने इस दौरान 50,900 स्कॉर्पियो एसयूवी बेचा जबकि डस्टर दूसरे नंबर पर रही और उसकी कुल बिक्री 46,700 रही. तीसरे नंबर पर फोर्ड की ईकोस्पोर्ट थी जो 45,000 बिकी. फोर्ड की यह सफल कार का उत्पादन मांग के अनुरूप नहीं था और अभी भी इसमें वेटिंग लिस्ट है.
महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा ने इस साल मार्च में सबसे ज्यादा स्कॉर्पियो बेची. इस दौरान उसने कुल 5,605 गाड़ियां बेचीं. इसका कारण यह रहा कि महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा के कारण वहां इसकी मांग सबसे ज्यादा रही जबकि उत्तर भारत में नवरात्रि के कारण बिक्री बहुत अच्छी रही. इसके अलावा चुनाव के कारण राजनीतिक दलों ने भी यह गाड़ी खरीदी.
कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव, ऑटोमेटिव प्रवीण शाह ने कहा कि मार्च में हमने स्कॉर्पियो और बोलेरो की सबसे ज्यादा बिक्री की. लोगों ने इन्हें बड़े पैमाने पर खरीदा. हमने मांग के अनुरूप ही बिक्री की.
लेकिन रेनो के एमडी सुमित साहनी ने कहा कि डस्टर स्कॉर्पियो से 2013 में कई बार आगे निकली और हमने इस रफ्तार को बनाए भी ऱखा. उन्होंने कहा कि दोनों ही अलग तरह के उत्पाद हैं और इनके खरीदार भी अलग तरह के हैं. उनके मुताबिक डस्टर की बिक्री बढ़ रही है.