scorecardresearch
 

हुंडई की नई SUV 'क्रेटा' का इंतजार खत्म, हैरान कर देने वाली हैं इसकी खूबियां

हुंडई क्रेटा मंगलवार को लॉन्‍च हो गई. लोगों में इसे लेकर बहुत उत्साह है. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि गूगल से लेकर याहू, हर सर्च इंजन में इसे लाखों लोग सर्च कर चुके हैं.

Advertisement
X
हुंडई क्रेटा
हुंडई क्रेटा

हुंडई क्रेटा मंगलवार को लॉन्‍च हो गई. लोगों में इसे लेकर बहुत उत्साह है. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि गूगल से लेकर याहू, हर सर्च इंजन में इसे लाखों लोग सर्च कर चुके हैं.

Advertisement

और इससे भी ज्यादा अहम बात यह है कि इसे करीब 10,000 लोग पहले ही बुक कर चुके हैं. 8.59 लाख रुपये इसकी शुरुआती कीमत है. आइए जानते हैं क्रेटा की खूबियां....

कैसे और कितने मॉडल?
हुंडई क्रेटा तीन मेन मॉडलों में बाजार में अवेलेबल होगी.

1. 1.4 - लीटर CRDi डीजल
इस मॉडल में 6 मैन्युअल गियर सिस्टम है जो किसी भी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) के लिए बहुत जानदार है. इसका बीएचपी 89, तो टार्क 220 न्यूटन-मीटर हैं, इसका मतलब आप समझते हैं? 89 बीएचपी का मतलब हैं इसके इंजन की शाफ्ट करीब 53187 आरपीएम से घूम सकती हैं मतलब एक सेकंड में 886 बार इंजन की शाफ्ट घुमने की ताकत हैं. और जब आप इसके एक्सीलिरेटर पर अपना पैर रखेगें तब इंजन की आवाज ही आपको इसका दीवाना बना देगी.

Advertisement


2. 1.6 - लीटर CRDi डीजल
इस मॉडल में 6 मैन्युअल गियर सिस्टम तो है ही साथ में 6 आटोमेटिक गियर सिस्टम भी है. आटोमेटिक गियर इस कार की लक्ज़री में चार चंद लगाता है. इस रेंज की कार में ये पहली ऐसी डीजल कार होगी जिसमें आटोमेटिक गियर सिस्टम हो. इसका बीएचपी 126 तो टार्क 260 न्यूटन-मीटर होगा.

3. 1.6 - लीटर VTVT पेट्रोल
इस मॉडल में भी 6 मैन्युअल गियर सिस्टम है, जो इसके दमदार इंजन की कहानी बयान करने के लिए काफी हैं. इसका बीएचपी 121 तो टार्क 155 न्यूटन-मीटर होगा.

और ट्रिम लेवल भी?
इन तीन मेन मॉडल के साथ-साथ इनमे 6 ट्रिम लेवल भी मौजूद हैं. जिनमे BASE, S, S+, SX, SX+, SX (ऑप्शनल) मौजूद हैं. इसके साथ 11 वरिंट्स भी मौजूद हैं जो आपकी चॉइस का दायरा बहुत बढ़ा देते हैं.

कितना होगा दाम?

डीजल मॉडल -
ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के अनुमान के हिसाब से हुंडई क्रेटा का बेसिक डीजल मॉडल की कीमत करीब 9 लाख के आस-पास होगी. और इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 14 लाख तक होगी.

पेट्रोल मॉडल -
ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स की पेट्रोल मॉडल को लेकर राय हैं कि इसकी कीमत बाजार में करीब 8.50 लाख के आस-पास होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement