होंडा कार्स इंडिया जल्द ही अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देने की तैयारी कर रहा है. कंपनी लंबे समय के बाद भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेश करने जा रही है. जानकारी के अनुसार इस एसयूवी को आगामी 6 जून को लॉन्च किया जाएगा. बताया जा रहा है कि, इसे Honda Elevate नाम दिया जाएगा, जिसका ग्लोबल डेब्यू भारत से होगा. यानी कि इसे दूसरे बाजारों में भी बिक्री के लिए पेश किया जाएगा. यहां के बाजार में आने के बाद ये एसयूवी मुख्य रूप से Creta, Seltos और Brezza जैसे मॉडलों को टक्कर देगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इसे इसकी बिक्री भी इसी साल शुरू कर सकती है. हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था. स्पाई तस्वीरों पर गौर करें, तो देखने से पता चलता है कि इसमें एमपीवी और एसयूवी दोनों के कैरेक्टर मिलेंगे. इसे थाईलैंड में आयोजित डीलर्स को शोकेस भी किया गया था, बताया जा रहा है कि इसका डिज़ाइन बेहद ही ख़ास है और ये प्रतिद्वंदियों को कड़ा टक्कर देगी.
ऐसा माना जा रहा है कि, इस एसयूवी में मस्क्युलर व्हील आर्क, स्पोर्टी क्लैडिंग और क्रोम वर्क ज्यादा से ज्यादा देखने को मिले. इसके अलावा शार्प हेडलाइट्स LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स इसके फ्रंट का मुख्य आकर्षण हो सकती हैं. पिछले हिस्से में भी टेल-लाइट्स को आकर्षक बनाए जाने की उम्मीद है. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि, इसकी टेललाइट इंडोनेशियाई बाजार में बेची जाने वाली WR-V जैसी हो सकती है.
पावर और परफॉर्मेंस:
होंडा ही ये नई एसयूवी 4.2 मीटर या 4.3 मीटर के बीच हो सकती है. संभव है कि, कंपनी इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करे, जो कि आपको सिटी सेडान कार में भी देखने को मिलती है. इसमें अलावा इसे स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट में भी पेश किया जा सकता है. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आएगा. कंपनी इसे डीजल इंजन विकल्प के साथ पेश नहीं करेगी.
कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 6 जून को कंपनी इस एसयूवी को प्रदर्शित मात्र करेगी, इसकी बिक्री अगस्त महीने से शुरू की जा सकती है. हालांकि लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कहना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, कंपनी इसकी क्या कीमत तय करती है.