scorecardresearch
 

New Hyundai Verna: लॉन्च से चंद कदम दूर है ये जबरदस्त फैमिली सेडान! पहली तस्वीर देख हो जाएंगे फैन

Hyundai Verna के इस नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल में कंपनी कई बड़े बदलाव कर इसे बाजार में उतार रही है. इसके एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई परिवर्तन देखने को मिलेंगे जो कि इस कार को पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं.

Advertisement
X
New Hyundai Verna
New Hyundai Verna

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर सेडान कार Hyundai Verna के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कंपनी ने इस सेडान कार के स्केच तस्वीरों को पहली बार आधिकारिक तौर पर शेयर किया है, जिसमें कार का एक्सटीरियर लुक देखने को मिल रहा है. इस कार की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, इच्छुक ग्राहक इसे कंपनी के वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि, नई Verna ब्रांड के स्पोर्टी डिज़ाइन लैंग्वेज पर तैयार की गई है, जो कि नए Tucson एसयूवी में देखने को मिली थी. 

Advertisement

कैसी है नई Hyundai Verna: 

कंपनी ने इस कार में कई डिज़ाइन एलिमेंट्स को शामिल किया है, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. इसमें स्पलिट हेडलाइट्स के साथ फुली LED लाइट बार दिया गया है, जो कि एक किनारे से दूसरे किनारे को जोड़ती है. ग्रिल को स्ट्रेच किया गया है जो कि कार की पूरी चौड़ाई को कवर करता है. ऐसा ही कुछ आपको टक्सन में भी देखने को मिला था. 

फ्लैट बोनट और बेहतरीन क्रीज लाइन से सजी इस सेडान में फ्लेयर्ड व्हील आर्क दिए गए हैं, जो कि कार के साइड प्रोफाइल को मसक्यूलर लुक देते हैं. स्टायलिश डायमंड कट अलॉय व्हील्स इस कार के लुक को और भी बेहतर बनाते हैं. हालांकि अभी कंपनी ने इसके रियर प्रोफाइल के तस्वीरों को साझा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे भी नई स्टायलिंग और डिजाइन से सजाएगी. 

Advertisement
New Hyundai Verna
New Hyundai Verna


पावर और परफॉर्मेंस: 

नेक्स्ट जेनरेशन Hyundai Verna में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो कि 160hp की दमदार पावर जेनरेट करेगा. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) गियरबॉक्स से लैस होगा. इस इंजन का इस्तेमाल हुंडई और किआ के कुछ अन्य कारों में भी देखने को मिलेगा.

इसके अलावा ये कार 1.5 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध होगी, हालांकि इसका पावर आउटपुट थोड़ा कम होगा. ये इंजन 115hp की पावर जेनरेट करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. ये दोनों इंजन नए इमिशन नॉर्म्स और E20 फ्यूल के अनुकूल होंगे. 

क्या होगी कीमत: 

हालांकि लॉन्च से पूर्व इस कार की कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है, लेकिन माना जा रहा है कि ये मौजूदा मॉडल के मुकाबले तकरीबन 1 लाख रुपये तक महंगी हो सकती है. बाजार में आने के बाद ये कार मुख्य रूप से Volkswagen Virtus, Skoda Slavia और फेसलिफ्ट होंडा सिटी जैसी कारों को टक्कर देगी. कंपनी इस कार को आधिकारिक रूप से 21 मार्च को बिक्री के लिए लॉन्च करेगी और उसी वक्त इसकी कीमतों का भी खुलासा हो सकेगा. 
 

Advertisement
Advertisement