scorecardresearch
 

Kia Seltos का नया अवतार इस मार्केट में हुआ लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स से लैस है SUV

22 अगस्त 2019 को किआ ने अपने पहले वाहन के तौर पर Kia Seltos के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी. बेहद ही कम समय में इस एसयूवी ने बाजार में जबरदस्त पकड़ बना ली है. अब इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का इंतजार हो रहा है.

Advertisement
X
New Kia Seltos
New Kia Seltos

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने अपनी मशहूर एसयूवी Kia Seltos के साथ इंडियन मार्केट में एंट्री की थी. बाजार में आते ही इस एसयूवी ने ग्राहकों के बीच जबरदस्त पकड़ बना ली और बेहद कम समय में काफी लोकप्रिय हो गई. हालांकि समय-समय पर कंपनी ने इसे अपडेट भी दिया, लेकिन इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का इंतजार तकरीबन हर कोई कर रहा था. आखिरकार कंपनी ने Kia Seltos के नए मॉडल को अपडेटेड फीचर्स और तकनीक के साथ अमेरिकी बाजार में लॉन्च कर दिया है. 

Advertisement

एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक इस एसयूवी में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जो कि इसे इंडियन मार्केट में मौजूद मॉडल से बिल्कुल अलग बनाते हैं. कंपनी ने नई Seltos के एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत 24,390 डॉलर तय की है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 29,990 डॉलर तय की गई है. जो कि भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करने पर 20 से 24 लाख रुपये के आसपास होगी. 

New Kia Seltos
New Kia Seltos

नई एसयूवी में क्या है ख़ास: 

नई किआ सेल्टोस पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर दिखती है. किआ के पोर्टफोलियो में शामिल प्रीमियम मॉडलों से प्रेरित होकर इस एसयूवी के एक्सटीरियर में बदलाव किए गए हैं. इसमें नया ग्रिल, स्लीक हेडलाइट्स, लोअर बंपर में वर्टिकली आउट आइस-क्यूब इफेक्ट एलईडी एलिमेंट्स और बुल हॉर्न इफेक्ट फॉक्स स्किड प्लेट्स हैं जो इस एसयूवी को स्पोर्टी और मस्कुलर लुक देती हैं.

Advertisement

Kia की फेमस टाइगर नोज अब पहले से ज्यादा स्लीक और पहले से बेहतर दिखने वाली है. टॉप-स्पेक ट्रिम्स में नया 18 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है. इसके अलावा इसमें एलईडी कनेक्टिंग टेल लाइट्स भी दिए गए हैं, जो कि इसके एक्सटीरियर को थोड़ा प्रीमियम ट्च देती हैं. 

ख़ास फीचर्स से लैस है केबिन: 

एसयूवी के केबिन में पैनोरमिक डिस्प्ले मिलता है, जो दो हॉरिजॉन्टल स्क्रीन के साथ आता है. एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए दिया गया है. इसके अलावा इसमें मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिटेड फ्रंट सीट्स, Bose का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, किआ कनेक्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं लेकिन उनके लिए ग्राहकों को कीमत चुकानी होगी, जिसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, स्मार्ट पावर टेलगेट्स, सनरूफ और डिजिटल की (Key) इत्यादि शामिल हैं. 

New Kia Seltos for US Market
New Kia Seltos for US Market

इंजन और परफॉर्मेंस: 

Kia ने अमेरिकी बाजार में इस एसयूवी को दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया है. एक वेरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 146hp की पावर जेनरेट करता है. वहीं दूसरे विकल्प के तौर पर 1.6 लीटर की क्षमता का 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज इंजन मिलता है जो कि 195hp की पावर जेनरेट करता है. दिलचस्प बात ये है कि दोनों इंजन ऑल व्हील ड्राइव (AWD) विकल्प के साथ भी उपलब्ध हैं. 

Advertisement

वेरिएंट्स और कलर: 

कुल पांच ट्रिम में आने वाली एसयूवी के LX, S और EX ट्रिम में 2.0 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड इंजन दिया गया है, जबकि X-Line और SX ट्रिम 1.6 लीटर इंजन के साथ उपलब्ध है. नई Kia Seltos को कंपनी ने कुल 13 रंगों और 6 इंटीरियर ट्रिम विकल्प के साथ पेश किया है. जिसमें स्टील ग्रे, फ्यूजन ब्लैक, ग्रेविटी ग्रे, स्नो व्हाइट पर्ल, मार्स ऑरेंज, नेप्च्यून ब्लू, डार्क ओशन ब्लू, प्लूटन ब्लू, वैलेस ग्रीन, क्लियर व्हाइट/फ्यूजन ब्लैक रूफ, डार्क ओशन ब्लू/क्लियर व्हाइट रूफ, प्लूटन ब्लू/फ्यूजन ब्लैक रूफ और वैलेस ग्रीन/फ्यूजन ब्लैक रूफ शामिल हैं. 

New Kia Seltos
New Kia Seltos

ADAS फीचर्स बनाते हैं ख़ास: 

नई Kia Seltos में कंपनी ने एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी शामिल किया है. जिसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंडस्पॉट डिटेक्टशन, स्मार्ट एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, आगे और पीछे की तरफ ट्रैफिक डिटेक्शन, लेन कीप असिस्ट और हाई बीम असिस्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं. कुल मिलाकर नई सेल्टॉस आधुनिक फीचर्स और तकनीक से लैस बेहतर एसयूवी के तौर पर पेश की गई है. 

भारत में कब होगी लॉन्च: 

Kia India ने अभी इस एसयूवी के लॉन्च के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसे साल के सेकेंड हाफ में लॉन्च किया जा सकता है. संभव है कि इंडियन मॉडल में कंपनी 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश करे, जो कि हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai Verna में देखने को मिलता है. इसके अलावा ये एसयूवी 1.5 लीटर डीजल इंजन विकल्प के साथ भी यहां के बाजार में उतारी जा सकती है. 

Advertisement
Advertisement