scorecardresearch
 

महिंद्रा की नई Thar टेस्टिंग के दौरान आई नजर, ऐसा होगा नया वर्जन

New Mahindra Thar महिंद्रा अपनी थार के नए वर्जन की टेस्टिंग भारत में कर रहा है. एक बार फिर ये ऑफ-रोड कार टेस्टिंग के दौरान नजर आई है.

Advertisement
X
Mahindra Thar
Mahindra Thar

Advertisement

महिंद्रा भारतीय बाजार के लिए अपनी पॉपुलर ऑफ-रोड कार Thar के एक नए वर्जन पर काम कर रहा है. कई मौकों पर महिंद्रा की नई Thar को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. एक बार फिर (2020) महिंद्रा थार की स्पाई फोटोज नजर आईं हैं. इन तस्वीरों से इस अपकमिगं ऑफ-रोड कार की कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिली हैं.   

जो तस्वीरें सामने आईं हैं उसमें महिंद्रा की थार पूरी तरह से ढकी हुई नजर आ रही है. ये तस्वीरें कारदेखो डॉट कॉम के हवाले से मिली हैं. नई थार का ओवरऑल डिजाइन मौजूदा मॉडल की तरह ही होगा, हालांकि इसका लुक मॉडर्न होगा. अपडेट्स की बात करें तो नई महिंद्रा थार में फ्रंट और रियर बंपर में अपडेट देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें नए डोर और डोर हैंडल्स दिखाई देगा. इसके अलावा इसमें वर्टिकल शेप में अपडेटेड टेल लाइट्स मिलेगा. साथ ही पहले की ही तरह स्पेयर व्हील्स टेलगेट पर ही मिलेगा. 

Advertisement

new-mahindra-thar-1_041019064434.jpgCredit- Cardekho

स्पाई पिक्स में नजर आ रहा है कि थार के नए वर्जन में रियर में कैनोपी थोड़ी छोटी है, वहीं मौजूदा मॉडल की तुलना में रियर डेक थोड़ा बड़ा है. फिलहाल इंटीरियर की तस्वीरें और जानकारियों का खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि कयास ये लगाए जा रहे हैं कि सीटिंग अरेंजमेंट मौजूदा मॉडल वाला ही होगा. डैशबोर्ड को पहले से बेहतर से अपडेट किए जाने की उम्मीद है.

नई महिंद्रा थार में कई नए फीचर्स और इक्विपमेंट्स देखने को मिलेंगे. इसमें 1 अप्रैल 2019 से अनिवार्य हुए सारे सेफ्टी इक्विपमेंट शामिल होंगे. इसमें डुअल एयरबैग्स, हाई-स्पीड अलर्ट, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ ABS और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स शामिल होंगे.

new-mahindra-thar-spy-pics-_041019064526.jpgCredit- Cardekho

फिलहाल महिंद्रा थार दो डीजल ऑप्शन- 2.6-लीटर और 2.5-लीटर में आती है. 2.6-लीटर डीजल यूनिट 63bhp का पावर और 193Nm टॉर्क पैदा करता है, वहीं 2.5-लीटर यूनिट 105bhp का पावर और 247Nm का टर्क जनरेट करता है. हालांकि नई महिंद्रा थार केवल एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आ सकती है. ये 2.0-लीटर यूनिट होगा और ये अप्रैल 2020 के अपकमिंग BS-VI एमिशन नॉर्म्स के अनुसार होगा. महिंद्रा इसी इंजन को अपनी नई XUV500 में भी यूज करेगी इसमें मौजूदा 2.2-लीटर mhawk यूनिट को रिप्लेस किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement