महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज अपनी नई TUV300 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 8.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी है. नई Mahindra TUV300 फेसलिफ्ट 5 वेरिएंट- T4+, T6+, T8, T10 और T10 (O) में उपलब्ध होगी. नई TUV300 को ग्राहक 6 कलर- बोल्ड ब्लैक, मिस्टिक कॉपर, मैजेस्टिक कॉपरस मैजेस्टिक सिल्वर, हाइवे रेड, पर्ल वाइट और ग्लेशियर वाइट में खरीद पाएंगे.
'बोल्ड न्यू TUV300' में 2-स्टेज टर्बोचार्जर के साथ 1.5-लीटर mHAWK10 डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन BS4 कॉम्पलिएंट है और 100 bhp का पावर और 240 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. TUV300 को सबसे पहले साल 2015 में सितंबर के महीने में लॉन्च किया गया था. इसे इन-हाउस डिजाइन किया गया है और ये नए प्लेटफॉर्म पर बना है. कंपनी ने अब तक लॉन्चिंग के बाद से इसके 1 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली है.
एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो नई TUV300 में ब्लैक क्रोम इंसर्ट्स के साथ बोल्ड पियानो-ब्लैक फ्रंट ग्रिल, कार्बन ब्लैक फिनिश के साथ स्टैटिक बेंडिंग हेडलैम्प्स, नए DRLs, मेटालिक ग्रे चिन प्लेट, मस्क्यूलर साइड क्लैडिंग, 10-स्पोक अलॉय व्हील्स, क्लियर लेंस टेल लाइट्स और फ्रेश डिजाइन वाला X-शेप में मेटालिक ग्रे स्पेयर व्हील कवर दिया गया है.
इंटीरियर की बात करें तो महिंद्रा TUV300 फेसलिफ्ट में प्रीमियम लेदर सीट्स, नया सिल्वर एक्सेंट और पियानो-ब्लैक सेंटर फेशिया देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसमें GPS नेविगेशन के साथ 17.8 cm टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूसेंस टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलेंगे.
नई TUV300 के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्राइवर और को-ड्राइवर साइड एयरबैग्स, EBD के साथ ABS और CBC (कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल), ISOFIX, सीट बेल्ट रिमाइंडर लैम्प, ऑटो डोर लॉक, डिजिटल इम्मोबिलाइजर और एंटी थेफ्ट वार्निंग जैसे फीचर्स मिलेंगे.
कीमतें-
-- T4+ - 8.38 लाख रुपये
-- T6+ - 8.98 लाख रुपये
-- T8 - 9.62 लाख रुपये
-- T10 - 9.90 लाख रुपये
-- T10 Dual Tone - 10.13 लाख रुपये
-- T10 (O) - 10.17 लाख रुपये
-- T10 (O) Dual Tone - 10.41 लाख रुपये