scorecardresearch
 

नई महिंद्रा TUV300 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 8.38 लाख

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई TUV300 फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 8.38 लाख रुपये रखी है.

Advertisement
X
New Mahindra TUV300 facelift
New Mahindra TUV300 facelift

Advertisement

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज अपनी नई TUV300 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 8.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी है. नई Mahindra TUV300 फेसलिफ्ट 5 वेरिएंट- T4+, T6+, T8, T10 और T10 (O) में उपलब्ध होगी. नई TUV300 को ग्राहक 6 कलर- बोल्ड ब्लैक, मिस्टिक कॉपर, मैजेस्टिक कॉपरस मैजेस्टिक सिल्वर, हाइवे रेड, पर्ल वाइट और ग्लेशियर वाइट में खरीद पाएंगे.

'बोल्ड न्यू TUV300' में 2-स्टेज टर्बोचार्जर के साथ 1.5-लीटर mHAWK10 डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन BS4 कॉम्पलिएंट है और 100 bhp का पावर और 240 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. TUV300 को सबसे पहले साल 2015 में सितंबर के महीने में लॉन्च किया गया था. इसे इन-हाउस डिजाइन किया गया है और ये नए प्लेटफॉर्म पर बना है. कंपनी ने अब तक लॉन्चिंग के बाद से इसके 1 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली है.

Advertisement

एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो नई TUV300 में ब्लैक क्रोम इंसर्ट्स के साथ बोल्ड पियानो-ब्लैक फ्रंट ग्रिल, कार्बन ब्लैक फिनिश के साथ स्टैटिक बेंडिंग हेडलैम्प्स, नए DRLs, मेटालिक ग्रे चिन प्लेट, मस्क्यूलर साइड क्लैडिंग, 10-स्पोक अलॉय व्हील्स, क्लियर लेंस टेल लाइट्स और फ्रेश डिजाइन वाला X-शेप में मेटालिक ग्रे स्पेयर व्हील कवर दिया गया है. 

tuv-300-new_050319042116.jpg

इंटीरियर की बात करें तो महिंद्रा TUV300 फेसलिफ्ट में प्रीमियम लेदर सीट्स, नया सिल्वर एक्सेंट और पियानो-ब्लैक सेंटर फेशिया देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसमें GPS नेविगेशन के साथ 17.8 cm टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूसेंस टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलेंगे.

नई TUV300 के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्राइवर और को-ड्राइवर साइड एयरबैग्स, EBD के साथ ABS और CBC (कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल), ISOFIX, सीट बेल्ट रिमाइंडर लैम्प, ऑटो डोर लॉक, डिजिटल इम्मोबिलाइजर और एंटी थेफ्ट वार्निंग जैसे फीचर्स मिलेंगे.

कीमतें-

-- T4+ - 8.38 लाख रुपये

-- T6+ - 8.98 लाख रुपये

-- T8 -  9.62 लाख रुपये

-- T10 - 9.90 लाख रुपये

-- T10 Dual Tone - 10.13 लाख रुपये

-- T10 (O) - 10.17 लाख रुपये

-- T10 (O) Dual Tone - 10.41 लाख रुपये

Advertisement
Advertisement