scorecardresearch
 

होंडा सिटी और वेरना को टक्कर देगी मारुति सियाज

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई सेडान सियाज पेश करने की तैयारी में है, यह कार संभवतः जुलाई महीने में लॉन्च की जाएगी. कंपनी इस कार के जरिए होंडा को टक्कर देने की तैयारी में है.

Advertisement
X
मारुति सुजुकी सियाज
मारुति सुजुकी सियाज

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई सेडान सियाज पेश करने की तैयारी में है, यह कार संभवतः जुलाई महीने में लॉन्च की जाएगी. कंपनी इस कार के जरिए होंडा को टक्कर देने की तैयारी में है. सूत्रों ने बताया कि SX4 को खास सफलता न मिलने के बाद से कंपनी इस मुहिम जुटी हुई थी और इस कार के डिजाइन और इंटीरियर पर उसने खास ध्यान दिया. उसने इस कार के माध्यम से ह्युंडई की वेरना और होंडा की नई सिटी पर निशाना साधा है.

Advertisement

बताया जाता है कि इस कार का डिजाइन चीफ डिजाइनर हिसानोरी मत्सुशिमा ने तैयार किया है. उन्होंने कहा है कि यह कार न केवल स्टाइलिश होगी, बल्कि इसमें पीछे बैठने वालों के लिए काफी लेग स्पेस होगा ताकि उन्हें पर्याप्त आराम मिले. कंपनी का मानना है कि यह कार वो लोग खरीदेंगे जिनके पास ड्राइवर होते हैं. ऐसे में पीछे बैठने वालों को आराम देना एक अच्छी रणनीति है.

दरअसल इस सेगमेंट पर होंडा सिटी काफी सालों तक कब्जा जमाए बैठे रही, लेकिन बाद में वेरना ने उससे यह जगह छीन ली थी. लेकिन अब मारुति सुजुकी यह जगह लेने के लिए तैयारी कर रही है. इसके लिए उसने साइज और इंटीरियर स्पेस पर ज्यादा ध्यान दिया है. इस कार को पूरी तरह सेडान दिखने के लिए यह जरूरी था कि इसकी लंबाई काफी हो. यह नई कार होंडा सिटी से लंबी होगी. इसकी कुल लंबाई 4545 मिमी होगी.

Advertisement

इस कार का इंटीरियर मूल रूप से यूरोपीय डिजाइन पर आधारित है. उसका डैश बोर्ड महंगी कारों की तरह डुअल टोन होगा. यह वुडन टच का होगा. कंपनी की कोशिश है कि अंदर से यह लग्जरी लुक वाला हो ताकि यह सही रूप से सेडान लगे. इस कार के इंजन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. लेकिन समझा जाता है कि कंपनी इसका डीजल संस्करण भी उतारेगी.

Advertisement
Advertisement