भारत की दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई Ertiga को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी अपनी अपडेटेड MPV की टेस्टिंग भारतीय सड़कों पर पिछले कुछ समय से कर रही है और अब आखिरकार इस अपडेटेड कार की लॉन्चिंग की तारीख सामने आ गई है.
ऑटोकारइंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नई Maruti Ertiga 2018 को भारत में 21 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. नई मारुति अर्टिगा को ज्यादा प्रीमियम डिजाइन वाला बनाया गया है और ये पुरानी मॉडल की तुलना में ज्यादा बड़ी है.
डिजाइन की बात करें तो इस नई कार के फ्रंट को फ्रेश ग्रिल, DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, फॉग लैम्प और नई डिजाइन वाले स्पोर्टी बंपर के साथ नया लुक दिया गया है. साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां फ्लोटिंग रूफ डिजाइन मौजूद है. नई Maruti Ertiga कंपनी के नए HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है.
इंटीरियर की बात करें तो नई अर्टिगा में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 6.8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम मौजूद है. इस नई कार में SHVS माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 103bhp का पावर और 138Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए यहां 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है.
वहीं इसके डीजल वेरिएंट की बात करें तो यहां 1.3-लीटर इंजन मौजूद है, जो 88bhp का पावर और 200Nm का पिक टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई अर्टिगा में स्टैंडर्ड डुअल एयरबैग, ABS, EBD और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मौजूद हैं.