Nissan इंडिया ने भारत में अपनी नई SUV Kicks को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 9.55 लाख रुपये से लेकर 14.65 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. इच्छुक ग्राहक Kicks SUV के लिए बुकिंग देशभर के सारे डीलरशिप से 25,000 रुपये देकर कर सकते हैं. नई Nissan Kicks को दो पेट्रोल- XL और XV और चार डीजल वेरिएंट- XL, XV, XV Premium और XV Premium + में उतारा गया है.
भारतीय बाजार में इस नई SUV का मुकाबला खास तौर पर पॉपुलर Hyundai Creta से है. Hyundai की Creta बाजार में 9.99 लाख रुपये से लेकर 15.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मौजूद है और Nissan इंडिया ने नई Kicks की कीमत इससे कम रखी है, जिससे उम्मीद है कि बाजार में नई Kicks को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल सकती है.
इंडियन वर्जन है अलग
Nissan की ओर से 5-सीटर SUV अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले से ही उपलब्ध है. हालांकि Kicks SUV का इंडियन वर्जन डायमेंशन और डिजाइन के लिहाज से काफी बदला हुआ है. इंडियन वर्जन Kicks, Nissan-Renault B0 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. ये वही प्लेटफॉर्म है जिस पर Renault Duster और Nissan Terrano को तैयार किया जाता है.
डिजाइन के मामले में बात करें तो Kicks में सिग्नेचर V शेप वाला फ्रंट ग्रिल दिया गया है. फ्रंट बंपर में फॉग लैम्प्स के साथ बड़ा एयर डैम दिया गया है. साइड प्रोफाइल में फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, शार्प केस और 17-इंच मशीन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के चारों वेरिएंट में ढेरों फीचर्स दिए गए हैं.
फीचर्स
कुछ स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें तो यहां स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक/अनलॉक, रियर व्यू कैमरा/सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में दिए गए दूसरे फीचर्स की बात करें तो यहां ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ECO मोड, क्रूज कंट्रोल, फॉलो-मी हेडलैम्प्स, व्हीकल डायनैमिक कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इंजन
मैकेनिकल तौर पर बात करें तो Nissan Kicks को दो इंजन ऑप्शन- 1.5-लीटर H4K पेट्रोल और 1.5-लीटर K9K DCi डीजल में पेश किया गया है. फोर सिलिंडर 1.5-लीटर पेट्रोल 106bhp का पावर और 142Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 110bhp का पावर और 240Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है.
पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है. फिलहाल यहां कोई AMT गियरबॉक्स नहीं दिया गया है. मुमकिन है कि इसे बाद में पेश किया जाए. ग्राहकों को Nissan Kicks 11 कलर ऑप्शन में आएगी, जिसमें 4 डुअल-टोन पेंट स्किम भी शामिल है.