scorecardresearch
 

जल्द आ सकता है TVS का नया स्कूटर, टीजर जारी

TVS मोटर कंपनी ने एक नए स्कूटर का टीजर जारी किया है. ये Scooty Zest का नया वर्जन हो सकता है या पूरी तरह से एक नया स्कूटर भी हो सकता है.

Advertisement
X
TVS
TVS

Advertisement

TVS मोटर कंपनी ने एक नए स्कूटर का टीजर जारी किया है. ये Scooty Zest का नया वर्जन हो सकता है या पूरी तरह से एक नया स्कूटर भी हो सकता है. Scooty Zest 110 ने टू व्हीलर मार्केट में 2014 में कदम रखा था. इसे पहली बार 2014 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. इसका वजन 98.5 किलोग्राम है. इसके वजन ने इसे बाजार लोकप्रियता दिलाई थी.

कम वजन होने की वजह से ये टीनेजर्स और फीमेल राइडर्स के लिए पहली पसंद बना हुआ था. हमें उम्मीद है कि अगर कंपनी Zest का नया वर्जन पेश करती है तो इसमें रिवाइज्ड ग्राफिक्स और नया कलर ऑप्शन मुहैया कराया जा सकता है. नए वर्जन में एक मोबाइस चार्जर सॉकेट भी दिया जा सकता है. लेकिन ये केवल उम्मीदें हैं, वास्तविक जानकारियां कंपनी द्वारा लॉन्च किए जाने के बाद ही सामने आएंगी.

Advertisement

मौजूदा Scooty Zest

अगर सेल में मौजूद Zest की बात करें तो इसमें 110cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन है जो 8PS का पॉवर और 8.7Nm का पिक टॉर्क जेनेरेट करता है. कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी फ्यूल ईफिशियंसी 62kmpl है. इस स्कूटर का नाम कीमत वाले 110cc इंजन वाले स्कूटरों में आता है, इसकी कीमत 46,538 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है.


Advertisement
Advertisement