scorecardresearch
 

फॉक्सवैगन ने वेंटो का नया वेरिएंट पेश किया

वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने बुधवार को अपनी सेडान कार ‘वेंटो’ का नया वेरिएंट बाजार में उतार दिया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.44 लाख रुपये से 10.49 लाख रुपये के बीच रखी गई है.

Advertisement
X

वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने बुधवार को अपनी सेडान कार ‘वेंटो’ का नया वेरिएंट बाजार में उतार दिया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.44 लाख रुपये से 10.49 लाख रुपये के बीच रखी गई है.

फॉक्सवैगन ग्रुप सेल्स इंडिया में फोक्सवैगन पैसेंजर कार के निदेशक माइकल मेयर ने कहा, ‘नई वेंटो 1.5 टीडीआई से यह स्पष्ट होता है कि अपनी श्रेणी में फॉक्सवैगन कारें सर्वोत्तम टेक्‍नोलॉजी के साथ अग्रणी हैं. यह कार हमारे 7-स्पीड डुअल-क्लच डीएसजी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.’

Advertisement

कार में चार सिलेंडर वाला इंजन लगाया गया है. फॉक्सवैगन की इन नई वेंटो कार की माइलेज 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर है. कार की अन्य खूबियों में सभी किस्मों में डुअल फ्रंट एयरबैग, रिडिजाइंड 15 इंच अलॉय व्हील और ज्‍यादा शक्तिशाली तथा नया डुअल-बीम हेडलैंप शामिल है.

Advertisement
Advertisement