scorecardresearch
 

भारत में जल्द आ रही है निसान की बेहद सस्ती कार

निसान भारत में एक सस्ती कार लाने की तैयारी में है. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि डैटसन ब्रांड के तहत एक सस्ती कार लाने की तैयारी हो रही है और उसकी कीमत 5,000 डॉलर (लगभग तीन लाख रुपए) से कम ही होगी.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

निसान भारत में एक सस्ती कार लाने की तैयारी में है. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि डैटसन ब्रांड के तहत एक सस्ती कार लाने की तैयारी हो रही है और उसकी कीमत 5,000 डॉलर (लगभग तीन लाख रुपए) से कम ही होगी.

Advertisement

यह कार अगले साल आ जाएगी और इसकी कीमत निसान की सबसे सस्ती कार डैटसन गो से भी कम होगी. डैटसन गो की कीमत भारत में 324,000 रुपए है.
निसान इंडिया के प्रेसीडेंट गुइलेम सिकार्ड ने बताया कि हमारी अगली कार डैटसन गो से भी छोटी होगी और यह इस वर्ग की अन्य कारों को टक्कर देगी. उन्होंने कहा कि कीमत के लिहाज से यह बेहतरीन कार होगी.

निसान ने दिल्ली के ऑटो शो में एक कॉन्सेप्ट कार डैटसन रेडी गो पेश की थी और समझा जाता है कि यह नई कार उसी पर आधारित है. जानकारों का मानना है कि यह कार 4,000 डॉलर से भी कम की हो सकती है.

Advertisement
Advertisement