scorecardresearch
 

Nissan-Datsun की इन कारों पर 50 हजार रुपये तक का ऑफर

एक तरफ जहां ई-कॉमर्स कंपनियां सेल और ऑफर्स की बरसात कर रही हैं तो दूसरी तरफ ऑटो कंपनियां भी पीछे नहीं हैं. निसान इंडिया ने निसान और डैटसन कारों पर दिवाली ऑफर्स की जानकारी दी है. इन ऑफर्स के तहत ग्राहकों को निसान या डैटसन कार खरीदने पर 50 हजार रुपये तक की बजत का फायदा मिल सकता है. ये ऑफर 7 अक्टूबर से ही प्रभावी है.

Advertisement
X
निसान-डैटसन कारों पर मिल रहा है ऑफर
निसान-डैटसन कारों पर मिल रहा है ऑफर

Advertisement

एक तरफ जहां ई-कॉमर्स कंपनियां सेल और ऑफर्स की बरसात कर रही हैं तो दूसरी तरफ ऑटो कंपनियां भी पीछे नहीं हैं. निसान इंडिया ने निसान और डैटसन कारों पर दिवाली ऑफर्स की जानकारी दी है. इन ऑफर्स के तहत ग्राहकों को निसान या डैटसन कार खरीदने पर 50 हजार रुपये तक का फायदा मिल सकता है. ये ऑफर 7 अक्टूबर से ही प्रभावी है.

निसान ने अपने फेस्टिव सीजन ऑफर को बिगेस्ट दिवाली कॉर्निवल के नाम से पेश किया है. जो ऑफर्स दिए गए हैं उनमें निसान की तरफ से फ्री इंश्योरेंस, एक्सचेंज बोनस आदि दिया जा रहा है. लेकिन ये ऑफर्स केवल 10 अक्टूबर 2017 तक ही लागू रहेंगे. यानी ग्राहकों के लिए ये ऑफर्स सीमित दिनों के लिए है.

निसान की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इंश्योरेंस और एक्सचेंज बोनस के अलावा कॉर्पोरेट एक्सक्लूसिव ऑफर भी दिया जा रहा है. अगर इन सभी ऑफर्स को जोड़ दिया जाए तो ग्राहक Terrano SUV पर 50 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसी तरह Sunny पर भी 30 हजार रुपये तक की बचत का लाभ उठाया जा सकता है.

Advertisement

इसके अलावा ग्राहक निसान माइक्रा पर भी 20 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. ग्राहक डैटसन GO, GO Plus और Redi-GO 1.0 लीटर पर भी 15 हजार रुपये की बचत का फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement