scorecardresearch
 

निसान ने पेश की टेरैनो ग्रूव, कीमत 11.45 लाख रुपये

जापानी कार कंपनी निसान ने अपने स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल (SUV) टेरैनो का एक विशेष संस्करण- टेरैनो ग्रूव पेश किया, जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 11,45,123 रुपये है.

Advertisement
X
nissan
nissan

जापानी कार कंपनी निसान ने अपने स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल (SUV) टेरैनो का एक विशेष संस्करण- टेरैनो ग्रूव पेश किया, जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 11,45,123 रुपये है.

Advertisement

टेरैनो का विशेष संस्करण रॉकफोर्ड फॉसगेट के स्पीकरों सहित विभिन्न खूबियों से लैस है. निसान इंडिया के अध्यक्ष (परिचालन) गुइलाउमे सिकार्द ने कहा, ‘ग्रूव संस्करण के साथ हम उन लोगों तक पहुंचना चाहते हैं, जो अपनी गतिशील जीवनशैली की छाप अपनी कार पर देखना पसंद करते हैं.’

कंपनी अपने इस नए मॉडल में ब्रैंडेड फैब्रिक मैट्स, दरवाजों पर बेहतरीन क्वालिटी के एलईडी स्कफ प्लेट्स के साथ ही इसके फॉग लैंप, टेल लैंप और टेलगेट के लिए क्रोम हाइलाइट दे रही है. साथ ही इसमें एलॉय व्हिल भी लगाए गए हैं जो कंपनी के मुताबिक इन नए फीचर्स की कीमत करीब 30,000 रुपये है.

सुरक्षा की दृष्टि से निसान टेरैनो ग्रूव में दो एयरबैग्स लगाए गए हैं और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही ऑटोमेटिक ब्रेक तकनीक इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन को जोड़ा गया है.

Advertisement
Advertisement