scorecardresearch
 

निस्सान ने लॉन्च किया 'सनी' का नया मॉडल

जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी निस्सान ने अपनी सेडान 'सनी' का नया मॉडल बाजार में उतार दिया है. इस मॉडल की कीमत 7 लाख 29 हजार रुपये से लेकर 10 लाख 22 हजार रुपये है.

Advertisement
X
निस्सान 'सनी' का नया मॉडल
निस्सान 'सनी' का नया मॉडल

जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी निस्सान ने अपनी सेडान 'सनी' का नया मॉडल बाजार में उतार दिया है. इस मॉडल की कीमत 7 लाख 29 हजार रुपये से लेकर 10 लाख 22 हजार रुपये है.

Advertisement

निस्सान मोटर कॉर्पोरेशन के चीफ प्लानिंग ऑफिसर एंडी पालमेर ने कहा, 'भारतीय बाजार की जरूरतों और मांगों को पूरा करने में हमारा यह नया प्रोडक्ट फिट है'. निस्सान इंडिया के प्रेसिडेंट केनिचिरो योमुरा ने कहा, 'जब से हमने सेडान ग्राहकों के लिए 'सनी' लॉन्च की है, इस मॉडल को भारतीय बाजार की मांग के मद्देनजर और भी बेहतर बनाया है'. कंपनी ने इस कार के पेट्रोल औ डीजल दोनों की मॉडल बाजार में उतारे हैं. यह छह रंगों में उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement