scorecardresearch
 

भारतीय बाजार में एसयूवी भी पेश करेगी NISSAN

जापान की प्रमुख वाहन कंपनी NISSAN की अपने ग्लोबल पोर्टफोलियो से स्पोर्ट्स कार और एसयूवी मॉडल भारतीय बाजार में उतारने की योजना है, ताकि भारतीय बाजार में वह अपनी मौजूदगी मजबूत कर सके.

Advertisement
X
निसान (लोगो)
निसान (लोगो)

जापान की प्रमुख वाहन कंपनी NISSAN की अपने ग्लोबल पोर्टफोलियो से स्पोर्ट्स कार और एसयूवी मॉडल भारतीय बाजार में उतारने की योजना है, ताकि भारतीय बाजार में वह अपनी मौजूदगी मजबूत कर सके.

Advertisement

बढ़ेंगे कंपनी के उत्पाद
NISSAN इंडिया के अध्यक्ष (परिचालन) गुइलायूम सिकार्ड ने कहा, ‘ हमारी अपने उत्पादों की संख्या बढ़ाने की योजना है. साल 2017 में हम अपने सभी निसान मॉडलों का नवीकरण करेंगे.’ हालांकि उन्होंने इसका ब्यौरा नहीं दिया.

स्पेशल कार करेगी पेश
NISSAN भारत के बाजार में अपनी सहायक NISSAN मोटर इंडिया के जरिए मौजूद है. इस बीच कंपनी की अपने विशेष (हाईएंड परफारमेंस) कारों और एसयूवी को भारत में पेश करने की योजना है. सिकार्ड ने कहा कि कंपनी इस बारे में अध्ययन कर रही है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement