अब आप ओला या उबर कैब बुक करने के लिए ऐप उनके ऐप खोलने के बजाए सीधे गूगल सर्च से ही कर सकते हैं. हाल ही में गूगल ने नए अपडेट के बाद मैप्स में नए फीचर्स जोड़े थे जिसमें एक खास टैब दिया गया था जहां भारतीय यूजर्स के लिए कैब सर्विसेज की जानकारी मौजूद होती है.
सर्च इंजन गूगल ने ऐलान किया है कि अब यूजर्स सीधे गूगल सर्च से ही ओला या उबर कैब बुक कर सकते हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा है, 'नए इंटिग्रेशन के बाद देश भर के यात्री सीधे गूगल से डायरेक्शन के बारे में पूछ सकते हैं और यहीं से राइड भी बुक कर सकते हैं'
अगर आप यहां कोई खास रिक्वेस्ट करते हैं जैसे दिल्ली एयरपोर्ट तक के लिए टैक्सी लिखते हैं तो आपको सीधे उस ऐप पर ले जाया जाएगा जहां से आप कैब बुक कर सकें. अगर आपके स्मार्टफोन में किसी कैब का ऐप नहीं है तो इन्हें इंस्टॉल करने का लिंक दिया जाएगा.
खास बात यह होगी की गूगल मैप के जरिए अब आप किराए का अंदाजा लगाया जा सकता है, क्योंकि यहां आपको अनुमित किराए भी बताए जाएंगे. इन नए फीचर्स के जरिए गूगल ज्यादा से ज्यादा यूजर्स के सर्च डिपेंडेंट बनाना की तैयारी में है.