राइड शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने मंगलवार को घोषणा की कि कंपनी ने ओला स्टॉक के बदले जर्मनी की वैश्विक ऑनलाइन फूड ऑडरिंग और डिलिवरी मार्केटप्लेस डिलिवरी हीरो समूह से फूडपांडा इंडिया के भारतीय करोबार का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी ने ये भी जानकारी दी कि वो एक अनिश्चित समयावधि के लिए फूडपांडा के भारतीय व्यापार में $200 मिलियन (लगभग 1,282 करोड़ रुपये) का इन्वेस्टमेंट भी करेगी.
आईएएनएस की खबर के मुताबिक, ओला के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाविश अग्रवाल ने कहा, 'डिलिवरी हीरो के वैश्विक नेतृत्व और अद्वितीय स्थानीय अंतर्दृष्टि के साथ ओला की प्लेटफॉर्म क्षमताओं के साथ हम फूडपांडा इंडिया में 20 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगे, जिससे कंपनी के वृद्धि दर पर जोर दिया जाएगा और ग्राहकों और भागीदारों के लिए मूल्य सृजन किया जाएगा.'
कैब एग्रीगेटर प्लेटफार्म के बयान के मुताबिक, इस सौदे के तहत फूडपांडा का भारतीय कारोबार ओला को हस्तांतरित किया जाएगा और इसके बदले में ओला के शेयर दिए जाएंगे.
कंपनी ने यह भी कहा कि ओला के संस्थापक भागीदार प्रणय जीवराजका को इस व्यापारिक इकाई का अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है, जिनके साथ फूडपांडा इंडिया की वर्तमान टीम काम करेगी. ओला ने एक बयान में कहा, 'फूडपांडा के हाल तक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कोच्चर ने अन्य अवसरों पर आगे बढ़ने के लिए कंपनी से निकलने का फैसला किया है.'