scorecardresearch
 

जल्द ही न्यूजीलैंड में दौड़ेंगी Ola की गाड़ियां, तारीख की घोषणा नहीं

राइड शेयरिंग कंपनी ओला तीसरे अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूजीलैंड में अपनी सेवाओं की शुरुआत करने जा रही है. कंपनी ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में पहले से ही अपनी सेवाएं देती है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

भारतीय राइड शेयरिंग कंपनी ओला ने मंगलवार को कहा कि वह जल्द ही न्यूजीलैंड में अपनी सेवाओं की शुरुआत करेगी, जिसे सबसे पहले ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च और वेलिंगटन में शुरू किया जाएगा. कैब एग्रीगेटर ने एक बयान में कहा, 'ओला न्यूजीलैंड में अपनी सेवाएं शुरू करने की योजना बना रहा है. ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च और वेलिंगटन में ड्राइवर और यात्री सुरक्षित तरीके से आसपास सफर कर सकेंगे.'

कंपनी ने हालांकि न्यूजीलैंड में सेवाओं की शुरुआत की तारीख की जानकारी नहीं दी है. ओला ने इससे पहले फरवरी में ऑस्ट्रेलिया में और अगस्त में ब्रिटेन में अपनी सेवाओं की शुरुआत की थी.  

ऑस्ट्रेलिया में ओला वर्तमान में सात शहरों में सेवा दे रही है जिसमें सिडनी, मेलबर्न और पर्थ शामिल हैं. ब्रिटेन में ओला कैब कार्डिफ, न्यूपोर्ट और वेल ऑफ ग्लेमोर्गन में उपलब्ध है. कंपनी की योजना यहां साल के अंत तक देश भर में अपनी सेवाओं का विस्तार करने की है.  

Advertisement

कंपनी के मुख्य कार्यकारी भावेश अग्रवाल ने कहा, 'हम न्यूजीलैंड में राइड शेयर स्पेस में ड्राइवर और सवारी दोनों के लिए उचित विकल्प प्रदान करने का अवसर देखते हैं. हमने न्यूजीलैंड के ग्राहकों की जरूरतों को समझने के बाद उनकी परिवहन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाएं लॉन्च करने की तैयारी की है.'

बेंगलुरु स्थित कंपनी ओला ने ऑकलैंड के टेक स्टार्टअप होरिजन रोबोटिक्स के सह-संस्थापक ब्रायन डेविल की नियुक्ति न्यूजीलैंड के कंट्री मैनेजर के पद पर की है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisement
Advertisement