scorecardresearch
 

Ola का धमाका! S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, देनी होगी बस इतनी रकम

OLA Electric देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर विक्रेता के तौर पर उभरा है. हाल ही में कंपनी ने बाजार में अपने सबसे सस्ते मॉडल S1 Air को भी लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत महज 84,999 रुपये है. इस बार होली के मौके पर कंपनी अपने स्कूटरों के रेंज पर भारी छूट दे रही है.

Advertisement
X
OLA Electric Scooter
OLA Electric Scooter

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है, ख़ासकर टू-व्हीलर सेग्मेंट में लोग ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं. ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां भी लगातार नए मॉडलों को बाजार में उतारने में लगे हैं. इस बार होली के त्योहार को और भी ख़ास बनाने के लिए देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Ola Electric अपने स्कूटर रेंज पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी ने अपने Ola S1 और S1 Pro दोनों मॉडलों पर भारी छूट (Discount) की घोषणा की है. तो आइये जानते हैं क्या है ऑफर: 

Advertisement

क्या है डिस्काउंट ऑफर: 

Ola Electric द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खरीद पर पूरे 4,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है. कंपनी Ola S1 पर 2,000 रुपये और S1 Pro पर पूरे 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसके अलावा कंपनी सब्सक्रिप्शन और एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज पर अन्य बेनिफिट्स भी दे रही है. ये डिस्काउंट ऑफर आगामी 12 मार्च, 2023 तक वैध रहेंगे. ओला अपने कम्युनिटी मेंबर्स को ओला केयर+ सब्सक्रिप्शन और सभी एक्सपीरिएंस सेंटर्स पर एक्सटेंडेड वारंटी पर 50 प्रतिशत की छूट भी दे रही है. 

Ola Electric Discount Offer
Ola Electric Discount Offer

Ola की इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज: 

OLA के इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में S1 Air, S1 और S1 Pro शामिल है. कंपनी के बेस मॉडल S1 Air की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये, S1 के 2kW मॉडल की कीमत 89,999 रुपये और 3kW वेरिएंट की कीमत 1,07,999 रुपये है. वहीं S1 Pro की कीमत 1,28,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. ये तीनों स्कूटर क्रमश: 101 किमी, 128 किमी और 170 किमी के ट्रू रेंज के साथ आते हैं. हालांकि इनका ARAI सर्टिफाइड रेंज ज्यादा है, लेकिन कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्कूटरों के वास्तविक रेंज की भी जानकारी दी है.

Advertisement

Ola का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर: 

Ola S1 Air कंपनी का सबसे सस्ता मॉडल है. ये स्कूटर 2kW, 3kW और 4kW के तीन अलग-अलग बैटरी पैक के साथ आता है. जो कि क्रमश: 85Km, 125Km और 165Km तक का ड्राइविंग रेंज देता है. ये स्कूटर महज 3.8 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. सामान्य घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है. इसमें 34 लीटर की धारिता का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस मिलता है. 

Advertisement
Advertisement