इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड लगातार बढ़ती नज़र आ रही है. बीता मार्च महीना भी कई कंपनियों के लिए काफी मुफीद रहा, लेकिन हाल ही में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में अपने कदम रखने वाली OLA Electric ने जबरदस्त परफॉर्मेंस से सबको चौंका दिया है. स्कूटरों की बिक्री के मामले में बड़े-बड़े दिग्गजों पछाड़ते हुए इस कंपनी ने मार्च महीने में 27,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है. कंपनी का दावा है कि, इस महीने ब्रांड ने अब तक की सबसे ज्यादा स्कूटरों की बिक्री करते हुए लगातार सातवें महीने सेल्स चार्ट में टॉप पोजिशन पर कब्जा किया है.
ओलो इलेक्ट्रिक ने एक बयान में बताया कि, कंपनी ने बीते मार्च महीने में 27,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है. इसके साथ ही मार्च महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 30 प्रतिशत तक पहुंच गई है. ओला ने हाल ही में एस1 पोर्टफोलियो रेंज को 6 मॉडलों तक बढ़ाया है. कंपनी ने 2KWh, 3KWh और 4KWh बैटरी पैक द्वारा संचालित, Ola S1 Air के 3 नए वेरिएंट लॉन्च किए, जिनकी डिलीवरी जुलाई 2023 से शुरू होगी.
तेजी से बढ़ रहे हैं एक्सपीरियंस सेंटर:
ओला इलेक्ट्रिक ग्राहकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए पूरे भारत में एक्सपीरियंस सेंटर (ईसी) खोलने की होड़ में है. कंपनी का कहना है कि, इस समय पूरे भारत में 400 से अधिक अनुभव केंद्र हैं और हाल ही कंपनी ने महज एक दिन में देश के प्रमुख शहरों में 50 नए एक्सपीरियंस सेंटर की शुरुआत की है. इन सेंटर्स पर ग्राहक ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की विस्तृत रेंज को एक ही जगह पर देख सकते हैं और उनका एक्सपीरिएंस ले सकते हैं.
OLA का इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज:
OLA के इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में S1 Air, S1 और S1 Pro शामिल है. कंपनी के बेस मॉडल S1 Air की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये, S1 मॉडल की कीमत 99,999 रुपये और S1 Pro की कीमत 1,39,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. ये तीनों स्कूटर क्रमश: 101 किमी, 128 किमी और 170 किमी के ट्रू रेंज के साथ आते हैं. हालांकि इनका ARAI सर्टिफाइड रेंज ज्यादा है, लेकिन कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्कूटरों के वास्तविक रेंज की भी जानकारी दी है.