ऐप के जरिए कैब उपलब्ध कराने वाली भारतीय कंपनी ओला ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के बाजार में अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए सिडनी में अपना ऑपरेशन शुरू किया है. पिछले महीने कंपनी ने पर्थ के साथ ऑस्ट्रेलिया में अपनी सेवाएं शुरू की थीं.
जनवरी में कंपनी ने आस्ट्रेलियन मार्केट में अपने विस्तार को लेकर प्लान्स की घोषणा की थी. अब ओला आधिकारिक तौर पर सिडनी में अपनी सेवाएं दे रहा है. सिडनी में सेवाएं देने के लिए कंपनी ने एक लोकल टीम को हायर किया है. ये टीम साझेदारी बनाने और ड्राइवर पार्टनर्स को सपोर्ट करने में मदद करेगी.
पीटीआई की खबर के मुताबिक, ओला ने एक स्टेटमेंट में कहा कि, कंपनी का ध्यान ड्राइवर पार्टनर्स के लिए निवेश करने पर रहेगा. उन्हें नई टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया जाएगा, ट्रेनिंग दी जाएगी साथ ही इनकम बढ़ाने के तरीके भी सिखाए जाएंगे.
भारतीय बाजार की ही तरह ऑस्ट्रेलियन मार्केट में भी ओला का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी उबर ही है. रोचक बात ये है कि ओला का बड़ा निवेशक सॉफ्टबैंक, उबर में भी निवेश करता है. उबर ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी सेवाएं 2012 में शुरू की थी और हाल में कंपनी ऑस्ट्रेलिया के 19 शहरों में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराती है. इसमें सिडनी, मेलबर्न, ब्रिसबेन, एडिलेड, पर्थ और कैनबरा जैसे बड़े शहर शामिल हैं.
भारत में उबर और ओला का मुकाबला केवल राइड शेयरिंग तक की सीमित नहीं है, बल्कि फूड डिलीवरी के लिए भी है. ओला फूडपांडा के भारतीय व्यापार का अधिग्रहण कर रही है. वहीं अमेरिकी कंपनी उबर भारत के चुनिंदा शहरों में ऑन डिमांड फूड डिलीवरी ऐप UberEATs ऑपरेट करती है.