scorecardresearch
 

Ola ने लॉन्च किया 'शेयर एक्सप्रेस', जानिए कितना सस्ता होगा?

ओला ने हाल ही में 100 से अधिक मार्गों पर नए फीचर 'शेयर एक्सप्रेस' लॉन्च किया है. शेयर एक्सप्रेस में राइड की कीमत 4 किलोमीटर के लिए मात्र 30 रुपये हो सकती है.

Advertisement
X
ओला शेयर राइड की कीमतों में होगी 30 फीसदी तक कमी
ओला शेयर राइड की कीमतों में होगी 30 फीसदी तक कमी

Advertisement

उपभोक्ताओं को किफायती सेवा उपलब्ध कराने के प्रयास में ओला ने हाल ही में 100 से अधिक मार्गों पर नए फीचर 'शेयर एक्सप्रेस' लॉन्च किया है. कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि शेयर एक्सप्रेस, ओला शेयर राइड की कीमतों में 30 फीसदी तक कमी लाकर राइडिंग के अनुभव को कई गुना बेहतर एवं किफायती बनाने की कोशिश है.

शेयर एक्सप्रेस फीचर को शहर के कुछ लोकप्रिय मार्गों पर शुरू किया गया है. उपभोक्ता जिनकी पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ लोकेशन आपस में मेल खाती है, वे ओला ऐप के शेयर आइकन पर जाकर अपने लिए राइड बुक कर सकते हैं. भविष्य में ओला 10 शहरों के 300 से अधिक मार्गों पर शेयर एक्सप्रेस की सेवाओं को विस्तारित करने की योजना बना रही है.

ओला के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी रघुवेश सरूप ने कहा- 'ओला सड़कों पर प्रदूषण एवं जाम की समस्याओं को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही शेयर एक्सप्रेस में राइड की कीमत 4 किलोमीटर के लिए मात्र 30 रुपये हो जाती है. अत्याधुनिक तकनीक उपभोक्ताओं का मिलान करती है जो एक ही रूट पर यात्रा करना चाहते हैं.'

Advertisement
Advertisement