scorecardresearch
 

स्लो इंटरनेट में भी काम करेगा Ola Lite ऐप, छोटे शहरों को होगा फायदा

ऐप के जरिए कैब मुहैया कराने वाली कंपनी Ola ने अपने ऐप का 'लाइट' वर्जन लॉन्च किया है. ताकी ये स्लो इंटरनेट में भी काम कर सके. ये खास तौर पर देश के दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों के यूजर्स के लिए पेश किया गया है. ये Google Play पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

Advertisement
X
Ola
Ola

Advertisement

ऐप के जरिए कैब मुहैया कराने वाली कंपनी Ola ने अपने ऐप का 'लाइट' वर्जन लॉन्च किया है. ताकी ये स्लो इंटरनेट में भी काम कर सके. ये खास तौर पर देश के दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों के यूजर्स के लिए पेश किया गया है. ये Google Play पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

भाषा की खबर के मुताबिक, ओला ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ओला लाइट एक लाइटवेट ऐप कम स्पेस घेरने वाला है. जो कि 1MB से भी कम का स्पेस लेता है और बुकिंग अनुभव में किसी तरह का समझौता किए बगैर तीन सेकंड में लोड हो जाता है. ओला के अलावा फेसबुक , ट्विटर और लिंक्डइन समेत कई ऐप हैं, जो इस तरह के लाइट ऐप पेश कर चुके हैं.

कैब सेवा प्रदाता ने कहा कि ओला अपने क्षेत्र में लाइट ऐप पेश करने वाली पहली कंपनी है, इसके माध्यम से ओला अपना ध्यान उभरते कस्बों और शहरों पर केंद्रित करेगा. भारतीय बाजार में ओला टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली अमेरिकी कंपनी उबर को कड़ी टक्कर देती रही है.

Advertisement

ओला ने हाल ही में ऑफलाइन बुकिंग जैसी सुविधा शुरू की थी. ओला के उपाध्यक्ष उत्पाद प्रबंधन राजीव थंडनूर ने कहा, वेब ऐप और ऑफलाइन बुकिंग जैसे हमारे समाधान पहले ही उभरते शहरों और कस्बों पर अपना ध्यान केंद्रित कर चुके हैं. अब लाइट ने देश के इन हिस्सों में रहने वालों लाखों भारतीयों की परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक अनूठा अवसर प्रस्तुत किया.

Advertisement
Advertisement