scorecardresearch
 

2015 में Ola को रोजाना हुआ करीब 6 करोड़ का नुकसान

मोबाइल ऐप बेस्ड कैब प्रोवाइडर Ola को फायनेंशियल इयर 2015-16 में कुल 2311 करोड़ रुपये यानी रोजाना 6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.

Advertisement
X
Ola
Ola

Advertisement

जापानी निवेश कंपनी सॉफ्टबैंक के सहयोग से चलने वाली मोबाइल ऐप बेस्ड कैब प्रोवाइडर Ola को फायनेंशियल इयर 2015-16 में कुल 2311 करोड़ रुपये यानी रोजाना 6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. इस दौरान कंपनी को प्रमोशन पर काफी खर्च करना पड़ा और कर्मचारी का खर्च भी ज्यादा रहा. ओला ने ग्राहकों को भी आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट दिए जिससे बड़ा नुकसान बढ़ गया.

बंगलुरू की कंपनी ओला ने कोर्पोरेट मंत्रालय को दी गयी सूचना में बताया है कि उसे 2014-15 के 796 करोड़ की तुलना में 2015-16 में तीन गुना ज्यादा घाटा हुआ. ओला की अमेरिकी कंपनी UBER से कड़ी प्रतिस्पर्धा है.

ओला को चलाने वाली ANI टेक्नोलॉजी के राजस्व में 2015-16 में 758.23 करोड़ रुपपये की ग्रोथ हुई जबकि उसके पिछले फायनेंशियल इयर में ये 103.77 करोड़ रुपये थी. हालांकि ओला ने उसे भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं दिया.

Advertisement

रिसर्च एवं एनालिटिक्स कंपनी टोफ्लर की को फाउंडर आंचल अग्रवाल ने कहा कि वैसे कुल घाटा बड़ा है लेकिन नुकसान का अंतर काफी कम हुआ है. उन्होंने कहा कि कंपनी 2014-15 में हर एक रुपया की कमाई पर 8.5 रपये खर्च करती थी जो 2015-16 में प्रति एक रुपया पर चार रुपये हो गया था.

ओला को ये नुकसान इसलिए झेलना पड़ा क्योंकि कंपनी ने विज्ञापन और ड्राइवरों को दिए जाने वाले शुरुआती भत्ते में अपना पैसा लगाया. लेकिन आपको याद हो कि कैब ड्राइवर्स पिछले कुछ दिनों कुछ बड़े शहरों में हड़ताल पर थे, जिसका घाटा भी ओला को के हिस्से में आया.

Advertisement
Advertisement