scorecardresearch
 

ओला अगले 12 महीनों में उतारेगी 10 हजार ई-रिक्शा और ई-ऑटो

ऐप के जरिए कैब राइड मुहैया कराने वाली कंपनी ओला ने कहा कि वह देश भर के शहरों में शटल सेवाओं के लिए अगले 12 महीनों में 10,000 इलेक्ट्रिक रिक्शा और ई-ऑटो-रिक्शा लॉन्च करेगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

ऐप के जरिए कैब राइड मुहैया कराने वाली कंपनी ओला ने कहा कि वह देश भर के शहरों में शटल सेवाओं के लिए अगले 12 महीनों में 10,000 इलेक्ट्रिक रिक्शा और ई-ऑटो-रिक्शा लॉन्च करेगी.

ओला ने एक बयान में कहा, 'हम सतत परिवहन के प्रति प्रतिबद्ध रहने के तहत साल 2021 तक 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेंगे. कंपनी ने कहा कि थ्री-व्हीलर साइकिल रिक्शा और ऑटो-रिक्शा देश भर में शहरों में परिवहन का एक सामान्य साधन है. उनका इलेक्ट्रिक वर्जन लाने से ड्राइवरों और यात्रियों दोनों के लिए अच्छा होगा.

बयान में कहा गया, 'हम ड्राइवर्स-पाटनर्स, शहरों, विनिर्माताओं और बैटरी कंपनियों के साथ मिलकर किफायती और टिकाऊ मोबिलिटी मुहैया कराएंगे.' कंपनी अपनी ऐप आधारित सेवा से ग्राहकों को साफ-सुथरी, आरामदायक और सुरक्षित सेवाएं मुहैया कराएगी.  

ओला के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाविश अग्रवाल ने कहा, 'चूंकि थ्री-व्हीलर गाड़ियां लोगों के रोजमर्रा के आवागमन का साधन और आजीविका स्त्रोत हैं. इसका इलेक्ट्रिक वर्जन शहरों में प्रदूषण को भी कम करेगा.' कंपनी ने राज्य सरकारों से गुजारिश है कि वे इलेक्ट्रिक वाहनों की तैनाती के लिए पर्यावरण नीति तैयार करें.

Advertisement

इससे पहले ओला ने अपने कैब और ऑटो सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों के लिए बीमा कार्यक्रम का ऐलान किया था. कंपनी के मुताबिक, इसमें 'महज 1 रुपये में ओला का इस्तेमाल करने वालों को 5 लाख रुपये तक की बीमा पॉलिसी मिल सकती है, जिसमें उड़ान छूटने, सामान खो जाने, होटल की आपातकालीन जरूरतों की कवरेज मिलेगी.'

(इनपुट- आईएएनएस)

Live TV

Advertisement
Advertisement