scorecardresearch
 

सच हुआ सपना, अब आप खरीद सकेंगे उड़ने वाली कार

अब सपने में नहीं बल्कि हकीकत में आप एक उड़ने वाली कार खरीद सकते हैं. जो सड़क पर भी चलेगी और हवा में भी उड़ेगी.

Advertisement
X
 PAL-V, Liberty
PAL-V, Liberty

Advertisement

अभी कुछ दिनों पहले खबर आई थी की दुबई में आने वाले दिनों में ड्रोन टैक्सी उड़ती दिखेगी. इसके बाद अब पता चला है कि डच की कंपनी PAL-V ने Liberty नाम की एक उड़ने वाली कार को लॉन्च कर दिया है. इस कार की खास बात ये है कि इसे सड़क पर चलाया भी जा सकता है और हवा में उड़ाया भी जा सकता है.

Porsche ने भारत में लॉन्च किया 718 Cayman और 718 Boxster, 81.63 लाख रुपये से शुरू

Liberty की शुरुआती कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 2.68 करोड़ रुपये है. इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है और पहली डिलीवरी 2018 के अंत तक होने की पूरी संभावना है. इसमें तीन चक्के हैं. मेलऑनलाइन की खबर के मुताबिक, PAL-V के सीईओ का कहना है कि हमने वर्षों की मेहनत से टेक्निकल बाधाओं को पीछे छोड़ उड़ने वाले कार को बनाया है जो दुनिया भर के सभी सुरक्षा मानकों में खरा उतरती है.

Advertisement

लॉन्च से पहले नजर आई Skoda की लिमिटेड एडिशन Octavia 

तीन चक्कों वाली Liberty दो लोगों को लेकर उड़ सकती है. इस स्टाइलिश कार को उड़ने वाले जायरोकॉप्टर में बदलने में केवल 10 मिनट का समय लगता है. जिसमें इसके पंख सिकुड़ कर कार बन जाते हैं.

इसमें फोर सिलिंडर इंजन है जो 230 hp का पॉवर देता है साथ ही हवा में और सड़क में 112mph की स्पीड भी देता है.

Advertisement
Advertisement