scorecardresearch
 

एक और इलेक्ट्रिक स्कूटी लॉन्च, फुल चार्ज पर चलेगी 65 KM तक

 यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आईआईटी-हैदराबाद इनक्यूबेटेड स्टार्ट-अप Pure EV ने लॉन्च किया है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 रंगों में रेड, ब्लू, मैट ब्लैक और ग्रे इन कलर में उपलब्ध है. स्कूटर में 1.25KWH पोर्टेबल बैटरी दी गई है.

Advertisement
X
Photo: File
Photo: File
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 56,999 रुपये है 
  • स्कूटर का निर्माण हैदराबाद बेस एक स्टार्ट-अप ने किया है

अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप प्योर ईवी ने अपना नया स्कूटर ETrance+ पेश किया है, जिसे खरीद सकते हैं. जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 56,999 रुपये है.
 
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आईआईटी-हैदराबाद इनक्यूबेटेड स्टार्ट-अप Pure EV ने लॉन्च किया है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 रंगों में रेड, ब्लू, मैट ब्लैक और ग्रे इन कलर में उपलब्ध है. स्कूटर में 1.25KWH पोर्टेबल बैटरी दी गई है.

Advertisement

एक बार फुल चार्ज हो जाने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 65 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. ETrance+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटे का समय लगेगा.

इसे पढ़ें: मुकेश अंबानी का बिग प्लान, इन 5 कंपनियों से डील पर चल रही है बात!

कंपनी की मानें तो भारतीय सड़कों को ध्यान में रखकर इस स्कूटर का निर्माण किया गया है. इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, eABS और एक SOC इंडीकेटर दिया गया है. कंपनी को उम्मीद है कि महंगे पेट्रोल से परेशान लोग इसे अपनाएंगे. 

Photo: File
Photo: File

इसे भी पढ़ें: साइकिल की कीमत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, 20 पैसे में 1KM का सफर

गौरतलब है कि Pure EV के पहले से ही बाजार में चार प्रोडक्ट मौजूद हैं, जिसमें  EPluto 7G, Epluto, Etrance और Etron+ हैं. कंपनी का कहना है कि कोरोना संकट की वजह से लोग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement