scorecardresearch
 

ऑटो एक्सपो: हीरो रणबीर ने की बाइक्स लॉन्च

ऑटो एक्सपो 2014 के दूसरे दिन गुरुवार को अभिनेता रणबीर कपूर पहुंचे. वे हीरो मोटोकॉर्प की दो नई बाइक्स की लांचिंग के लिए ऑटो एक्सपो पहुंचे. उन्होंने इस कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए कुछ रोड सेफ्टी टिप्स भी दे डाले.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

ऑटो एक्सपो 2014 के दूसरे दिन गुरुवार को अभिनेता रणबीर कपूर पहुंचे. वे हीरो मोटोकॉर्प की दो नई बाइक्स की लांचिंग के लिए ऑटो एक्सपो पहुंचे. उन्होंने इस कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए कुछ रोड सेफ्टी टिप्स भी दे डाले.

Advertisement

रणबीर कपूर को आपने हीरो के स्कूटर का विज्ञापन करते देखा ही होगा. उस विज्ञापन में वे पूरी सुरक्षा के साथ ड्राइव करते हैं. उसी तर्ज पर ऑटो एक्सपो में उन्होंने कहा कि बिना सेफ्टी के कभी भी ड्राइव के लिए नहीं निकलना चाहिए.

रणबीर ने कहा कि वे बाइक्स बहुत पसंद करते हैं. पर ड्राइविंग के वक्त सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं. उन्होंने कहा कि हमेशा हेल्मेट पहनें और अपनी साइड पर चलें. जल्दबाजी और तेज रफ्तार से बचें. रणबीर ने बताया कि उन्होंने अपनी मां के साथ पहली बार किसी टू-व्हीलर की ड्राइविंग की थी. यह टू-व्हीलर एक स्कूटर था.

विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement