scorecardresearch
 

रेनो की एसयूवी जैसी कार हुई लॉन्च, 2.56 लाख से शुरू होगी कीमत

रेनो इंडिया ने भारत में एसयूवी जैसी छोटी कार KWID लॉन्च कर दी है जिसकी कीमत 2.56 लाख रुपये से 3.53 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) तक होगी. कंपनी ने कुछ दिन पहले इस कार के लिए 25,000 रुपये में प्री बुकिंग शुरू की थी.

Advertisement
X
Renault KWID
9
Renault KWID

रेनो इंडिया ने भारत में एसयूवी जैसी छोटी कार KWID लॉन्च कर दी है जिसकी कीमत 2.56 लाख रुपये से 3.53 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) तक होगी. कंपनी ने कुछ दिन पहले इस कार के लिए 25,000 रुपये में प्री बुकिंग शुरू की थी.

कंपनी का दावा है कि यह कार भारत की सबसे ज्यादा फ्यूल इफिश‍िएंट पेट्रोल कार है जो 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी.

एसयूवी जैसी कार KWID में तीन सिलिंडरों वाले 799cc पेट्रोल इंजन लगा है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होंगे जिन्हें खासतौर पर फ्यूल बचाने के लिहाज से बनाया गया है.



यह कार नए CMF-A प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है. इसका फ्रंट लुक रेनो के दूसरी कार जैसा ही है जिसके बीच में रेनो का बैज लगा है. इस कार की ग्रिल रेनो की एसयूवी डस्टर जैसे लुक वाली है.



इस कार का ग्राउंड क्लियरेंस 180mm का है जो ज्यादातर एसयूवी में ही देखने को मिलता है.



इस कार की सीट इस कंफर्ट को ध्यान में रखकर बनाई गई है, वहीं इस बात पर भी ध्यान दिया गया है कि ड्राइवर को अपनी सीट से रोड का फुल व्यू मिले. ऐसा अमूमन कॉम्पैक्ट Crossover कार में देखने को मिलता है. साथ ही इस कार में पैसेंजर की सुविधा के लिए एंपल शोल्डर रूम भी दिया गया है.

खास फीचर

इस कार में रूफ स्पॉयलर, ब्लैक फ्रंट, ड्राइवर साइड ORVM, स्टील व्हील्स और ओपन ग्लव बॉक्स जैसे फीचर्स हैं. साथ ही इस कार में एक शानदार मीडिया नेविगेशन पैक दिया गया है तो सुरक्षा के लिहाज से सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम भी दिया गया है.



तस्वीरों में देखें कैसी है एसयूवी जैसी शानदार Reno KWID

Advertisement
Advertisement