scorecardresearch
 

20 को लॉन्च होगी रेनॉ की 'ड्रीम कार' XBA

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनॉ अपनी बहुप्रतीक्षित 800सीसी की छोटी कार कायो एक्सबीए (XBA) को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है. 20 मई को भारत में कार की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी दूसरे बाजारों में भी इसे उतारने की प्लानिंग कर रही है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनॉ अपनी बहुप्रतीक्षित 800सीसी की छोटी कार कायो एक्सबीए (XBA) को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है. 20 मई को भारत में कार की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी दूसरे बाजारों में भी इसे उतारने की प्लानिंग कर रही है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार की कीमत 4 लाख से कम होगी. इसकी तुलना मारुति सुजुकी Alto 800, हुंदै की एऑन और दूसरी छोटी कारों से की जा रही है. इस कार को रेनॉ और निसान ने मिलकर डिजाइन किया है. 800सीसी और तीन सिलिंडर वाले इंजन को भी दोनों कंपनियों ने ही डिजाइन किया है.

बता दें कि निसान इंट्री लेवल में डैटसन हैचबैक पर काम कर रही है. उसमें भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि दोनों कारों का डिजाइन अलग-अलग होगा. छोटी कार के अलावा रेनाॅ एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पर भी काम कर रहा है जो फोर्ड की इकोस्पोर्ट को टक्कर देगी.

Advertisement
Advertisement