फ्रांस की प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनी रेनॉ अगले साल भारत में अपनी सात सीटों वाली बहु-उद्देश्यीय कार lodgy पेश करेगी. कंपनी ने सोमवार को पहली बार कार की आधिकारिक तस्वीर जारी की है. कंपनी ने कहा कि वह देश में अपनी मौजूदगी दर्ज करने के लिए बड़ा कदम उठाएगी और ऐसे वाहन पेश करेगी, जिसकी अधिकाधिक संख्या में बिक्री हो.
लॉजी का नया मॉडल 2015 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकता है. कंपनी के अधिकारी ने कहा कि भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए वाहन में कुछ बदलाव किए गए हैं. कंपनी अगले तीन साल में भारत के बाजार के 5 फीसदी हिस्से पर अधिकार करना चाहती है. रेनॉ के भारतीय कारोबार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक सुमित सॉने ने हाल ही कहा था, 'Renault 2015 में अधिक मांग वाले क्षेत्र में दो नए उत्पाद पेश करेगी. ये क्षेत्र हैं एमपीवी और एंट्री लेवल. यह भारतीय वाहन उद्योग का दिल है.'
बताया जाता है कि कंपनी अगले तीन साल में अपने डीलरों की संख्या भी बढ़ाएगी. रेनॉ की भारतीय सहायक कंपनी रेनॉ निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एक संयुक्त उपक्रम कंपनी है, जिसमें रेनॉ के साथ निसान मोटर कंपनी की साझेदारी है. यह रेनॉ और निसान ब्रांड की कारों का निर्माण करती है.
हालांकि अभी कार की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बाजार में इसकी सीधी टक्कर इस सेगमेंट में होंडा की मोबिलियो और मारुति-सुजूकी की एर्टिगा और टोयोटा की इन्नोवा से होगी. आपको बता दें Datsun भी एमपीवी सेक्शन में गो प्लस लॉन्च कर रही है और माना जा रही है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे सस्ती होगी.
-इनपुट IANS से