रिनॉल्ट अब 4 लाख रुपये की छोटी कार बाजार में लॉन्च करने जा रही है. इस कार के जरिए कंपनी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति ऑल्टो और हुंदै इयोन को टक्कर देने के बारे में सोच रही है.
चेन्नई में अगले महीने होने वाले सम्मेलन में कंपनी के चेयरैमन कारलोस घोस्न कार के मॉडल को पेश
करेंगे. कंपनी इस नई कार की लॉन्च के साथ ही छोटी कार के बाजार में अपनी जगह बनाना चाह रही है.
कार की बिक्री इस साल अक्टूबर में त्योहार सीजन से शुरू हो सकती है. गुरुवार को लॉन्च MPV Lodgy के साथ इस कार की बिक्री से कंपनी को उम्मीद है कि बिक्री मौजूदा 3 फीसदी से बढ़कर 5 फीसद हो जाएगी.