scorecardresearch
 

Renault की कॉम्पैक्ट 7-सीटर कार Triber हुई पेश, जानें क्या है खास

Renault ने अपनी कॉम्पैक्ट 7-सीटर कार Triber को पेश कर दिया है. जानें इस कार में क्या कुछ है खास.

Advertisement
X
Renault Triber
Renault Triber

Advertisement

मच अवेटेड सब 4-मीटर 7-सीटर व्हीकल Renault Triber को पेश कर दिया गया है. कंपनी ने इसे नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान शोकेस किया. ये इस कार का ग्लोबल प्रीमियर था. Triber कंपनी की सुपर स्पेसियस और अल्ट्रा मॉड्यूलर प्रोडक्ट है. Renault Triber, Kwid के CMF-A प्लेटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर बेस्ड है.

नई कार Triber काफी कॉम्पैक्ट है और इसका लुक Kwid से मिलता जुलता है. हालांकि इसमें नए हेडलाइट्स, नया ग्रिल और नया बोनट दिया गया है. Triber में कंपनी ने ऐसा डिजाइन दिया गया है कि इसमें लोगों को ज्यादा स्पेस मिल सके.

इंटीरियर की बात करें तो यहां डुअल-टोन कलर स्किम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 3.5-इंच LCD स्क्रीन और 7.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. यानी ये सिस्टम Kwid, Lodgy, Duster और Captur के 7.0-इंच से बड़ा है. इंफोटेनमेंट सिस्टम में ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट भी दिया गया है. साथ ही यहां ऑन-बोर्ड नेविगेशन और कुछ इंटेलिजेंट फंक्शन जैसे- ड्राइविंग स्टाइल कोचिंग और ड्राइवर इकोनॉमी रेटिंग भी मौजूद हैं.

Advertisement

इस कार का सेकेंड रोव हॉरिजॉन्टली एडजस्ट हो सकता है और इसमें रिक्लाइनिंग और स्प्लिट फोल्डिंग फंक्शन दिया गया है. साथ ही यहां थर्ड रोव के लिए डेडिकेटेड AC वेंट, आर्मरेस्ट और चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है. इन सबके अलावा थर्ड रोव को साथ में रिमूव कर 625 लीटर तक बूट स्पेस भी पाया जा सकता है.

Renault Triber में दिए गए सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें स्टैंडर्ड तौर पर डुअल-फ्रंट एयरबैग, ABS, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड वार्निंग सिस्टम दिया गया है. Triber के हायर वेरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा और ज्यादा एयरबैग्स भी मिलेंगे.

मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Triber में Kwid के 1.0-लीटर (BR10) का अपग्रेडेड वर्जन, थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन इंटरनेशन मॉडलों जैसे Renault Clio और Dacia Sandero में उपयोग में लाया जाता है. लॉन्च के वक्त इस कार में केवल एक ट्रांसमिशन- 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलेगा. 2020 तक कंपनी Triber लाइन-अप में 5-स्पीड ऑटोमैटिक और टर्बोचार्ज्ड 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन को भी जोड़ सकती है.

Renault Triber को भारत में आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल इसका सीधा मुकाबला किसी से नहीं है. हालांकि ये प्रीमियम हैचबैक और कॉम्पैक्ट SUV से मुकाबला करेगी. कयास लगाए जा रहे हैं इसकी शुरुआती कीमत 5.3 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.

Advertisement
Advertisement