हाल ही में भारत में अपनी 'मल्टी-पर्पज व्हीकल' (MPV) Lodgy को लॉन्च करने के बाद रेनॉ इंडिया (Renault India) जल्द ही एक छोटी कार लॉन्च करने की तैयारी में है. ये कार 800 सीसी की होगी और बाजार में मारूति की अल्टो 800 और ह्युंदै की Eon से मुकाबला करेगी.
मजेदार बात ये है कि रेनॉ इस कार को सबसे भारत में ही लॉन्च करेगा. खबरों के मुताबिक इसकी घोषणा 20 मई को कर दी जाएगी. रेनॉ की ये नई कार CMF-A प्लेटफॉर्म पर बनी होगी जिसके इंजन को रेनॉ और निसान ने मिलकर तैयार किया है. इस कार में 800सीसी 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा.
इस कार को भारत के बाद साउथ अफ्रीका और ब्राजील में भी लॉन्च किया जाएगा. छोटी कार के साथ रेनॉ जल्द ही एक कॉम्पैक्ट SUV भी भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.