Revolt मोटर्स ने हाल ही में अपने पहले प्रोडक्ट RV 400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भारत में पेश किया था. Revolt RV 400 भारत की पहली AI इनेबल्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है और उम्मीद की जा रही है कि इसे भारत में अगले महीने तक लॉन्च किया जा सकता है.
फिलहाल भारत में लॉन्चिंग से पहले ही Revolt ने RV 400 के लिए आधिकारिक बुकिंग की शुरुआत कर दी है. RV 400 को देश में 1,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए ऑनलाइन बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से या ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से की जा सकती है.
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को सबसे पहले दिल्ली में उपलब्ध कराया जाएगा. इसके बाद चार महीनों के भीतर इसे एनसीआर, बेंगलुरू, पुणे, हैदराबाद, नागपुर, अहमदाबाद और चेन्नई में उपलब्ध कराया जाएगा. लॉन्च के तुरंत बाद ही इस बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी.
RV 400 में ढेरों फीचर्स और इक्विपमेंट मिलेंगे, जिसमें AI इनेबल्ड टेक्नोलॉजी भी शामिल है. कुछ फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में मोबाइल फोन कनेक्टिविटी लाइव रेंज ट्रैकर, जियो फेंसिंग, लाइव व्हीकल ट्रैकर, डिस्टेंस-टू-जीरो और नियर बाय चार्जिंग स्टेशन डिटेक्शन जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.
फिलहाल Revolt ने बाइक में दी गई बैटरी के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है. हालांकि कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड 85km/h होगी. इलेक्ट्रिक बाइक तीन राइडिंग मोड्स- ईको, सिटी और स्पोर्ट में उपलब्ध होगी और ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन- कॉस्मिक रेड और रेबेस ब्लैक में खरीद पाएंगे. खास बात ये है कि इसमें कंपनी ने स्पीकर दिया है, जिसमें डिफॉल्ट एग्जॉस्ट नोट्स दिए गए हैं. ग्राहक Revolt ऐप से एग्जॉस्ट नोट को पर्सनलाइज भी कर सकते हैं.