scorecardresearch
 

River Indie: स्टायलिश लुक और जबरदस्त रेंज के साथ लॉन्च हुई ये किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है इतनी

River Indie में 4kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जो कि 120 किमी (ईको मोड पर) की ड्राइविंग रेंज देता है. दावा किया जा रहा है कि, ये स्कूटर 200 किलोग्राम तक का वजन उठाने में सक्षम है.

Advertisement
X
River Indie Electric Scooter
River Indie Electric Scooter

बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप River ने आज घरेलू बाजार में अपने पहले वाहन के तौर पर Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि, ये नई River Indie स्कूटरों की एसयूवी है. कंपनी ने आज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को लॉन्च करने के साथ ही इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस स्कूटर की कीमत FAME II सब्सिडी के बाद 1,25,000 रुपये (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) है, जिसके लिए कंपनी ने वर्तमान में आवेदन किया है. इच्छुक ग्राहक इस स्कूटर को महज 1,250 रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. 

Advertisement

स्टार्ट-अप के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेंगलुरु में कंपनी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में डिजाइन किया गया है. कंपनी का कहना है कि, रिवर इंडी 55-लीटर (43 लीटर बूट स्पेस और 12 लीटर ग्लव बॉक्स) की सबसे बड़ी स्टोरेज स्पेस जैसी कई अनूठी विशेषताओं के साथ एक नई डिजाइन फिलॉस्पी के साथ पेश की गई है. जो कि इसे बाजार में उपलब्ध अन्य स्कूटरों के मुकाबले और भी बेहतर बनाता है. दावा किया जा रहा है कि, ये स्कूटर 200 किलोग्राम तक का वजन उठाने में सक्षम है. 

River Indie
River Indie


पावर और परफॉर्मेंस: 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 6.7kW की पावर और 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है. ये स्कूटर 18 डिग्री ग्रेडेबिलिटी हासिल कर सकता है. इस स्कूटर में 4kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जो कि 120 किमी (ईको मोड पर) की ड्राइविंग रेंज देता है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स के साथ आता है, जिसमें इको, राइड और रश मोड शामिल है. स्टैंडर्ड चार्जर से इसकी बैटरी महज 5 घंटे में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. 

Advertisement

इन फीचर्स से लैस है स्कूटर: 

River Indie में कंपनी ने 14 इंच का व्हील दिया गया है, ये सेग्मेंट की पहली स्कूटर है जिसमें इतना बड़ा व्हील दिया गया है. इसका बड़ा व्हील चालक को हाई राइडिंग पोजिशन प्रदान करता है. इसमें एक लॉक और लोड पैनियर-स्टे भी दिया गया है जो ग्राहकों के लिए बेहद ही उपयोगी साबित होगा. इसमें ट्वीन बीम हेडलैंप, यूनिक टेललैंप और मोटरसाइकिल स्टाइल वाला क्लीप-ऑन हैंडलबार दिया गया है. 

कंपनी का दावा है कि, यह स्कूटर सेगमेंट में सबसे लंबी और चौड़ी सीट के साथ आता है. इंडी में फ्रंट फूड पेग भी है, जो भारत में स्कूटर सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलता है. इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पिछले हिस्से में एक ट्विन रियर हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिया गया है जो कि इसके राइड को और भी आरामदायक बनाता है. इसकी डिलीवरी अगस्त 2023 से शुरू की जाएगी. कंपनी इसके साथ 5 साल की वारंटी दे रही है. 
 

Advertisement
Advertisement