मशहूर ब्रिटिश कार कंपनी रॉल्स रॉयस ने लंदन में पहली ड्राइवरलेस कार का कॉन्सेप्ट पेश किया है. कंपनी इसे VISION NEXT 100 का नाम दिया है और इसकी लंबाई 19 फुट है.
प्रेस रिलीज के मुताबिक इसमें जिरो एमिशन्स पावरट्रेन लगाया गया है. इसमें बैठने वाले पैसेंजर्स को ज्यादा लेगरूम मिलेगा, यानी लंबे कद के लोग इसमें आराम से बैठ सकेंगे. कंपनी के मुताबिक इस कार को बिना स्टीयरिंग और डैशबोर्ड के डिजाइन किया गया है.
इस कार में आईफोन की आर्टिफिशियल इंटेलिंजेंस सीरी जैसा 'Voice of Eleanor' नाम का एक वर्चुअल एसिस्टेंट लगा होगा. यह कार के ड्राइव के तौर पर काम करेगा, यानी इसमें बैठे लोगों को जरूरी जानकारियां देगा.
फिलहाल कंपनी ने इस कार की उपलब्धता और कीमतों का खुलासा नहीं किया है. देखने में यह कार किसी साइंस फिक्शन फिल्म की फ्यूचरिस्टिक कार की तरह लगती है. बाहर की तरह इसका इंटीरियर भी काफी लग्जरी है. इसमें बैठने के लिए सिल्क सोफा दिया गया है.
इसका इंजन कार के पीछे है और फ्रंट व्हील के ठीक पीछे सामान रखने के लिए कंपार्टमेंट दिया गया है.