scorecardresearch
 

रॉयल एनफील्ड 350-350 ES हुईं अपडेट, शुरुआती कीमत 1.21 लाख

Royal Enfield Bullet 350-350 ES रॉयल एनफील्ड ने अपनी बुलेट 350-350 ES को सिंगल-चैनल एबीएस के साथ अपडेट किया है. जानें अपडेटेड बाइक्स की नई कीमत.

Advertisement
X
Royal Enfield Bullet 350 ES
Royal Enfield Bullet 350 ES

Advertisement

रॉयल एनफील्ड ने सिंगल चैनल ABS और रियर लिफ्ट प्रोटेक्शन के साथ अपनी Bullet 350 और Bullet 350 ES को लॉन्च कर दिया है. ABS वाले रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत 1.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और 350 ES की कीमत 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. गौरतलब है कि 1 अप्रैल से ही नए नियम लागू हो गए हैं, जिसके मुताबिक अलग-अलग इंजन डिस्प्लेसमेंट के हिसाब से टू-व्हीलर्स में CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) या ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) होना अनिवार्य है.

अपडेट के बाद रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत 3,500 रुपये और बुलेट 350 ES की कीमत 1,400 रुपये तक बढ़ गई है. कंपनी ने अपने सारे मॉडल्स को ABS के साथ अपडेट कर दिया है. नए सुरक्षा नियमों के मुताबिक, 1 अप्रैल 2019 के बाद से 125cc से ज्यादा इंजन वाले टू-व्हीलर्स में स्टैंडर्ड तौर पर ABS और 125cc से कम इंजन वाले टू-व्हीलर्स में स्टैंडर्ड तौर पर CBS का होना अनिवार्य है.

Advertisement

जहां एक तरफ रॉयल एनफील्ड की सारी बाइक्स में डुअल-चैनल ABS सिस्टम दिया गया है तो वहीं Bullet 350 और 350 ES में सिंगल-चैनल ABS यूनिट दिया गया है. डुअल चैनल ABS सिस्टम ब्रेकिंग के दौरान दोनों व्हील्स को मॉनिटर करता है और स्लिप होने से बचाता है तो वहीं सिंगल-चैनल ABS यही काम केवल उस एक व्हील में करता है, जिसमें इसे लगाया गया हो, जोकि आमतौर पर फ्रंट व्हील होता है.   

Royal Enfield Bullet 350 और Bullet 350 ES में वही पुराना 346cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 19.8 bhp का पावर और 28 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इन दोनों बाइक्स की कीमतों में जो क्रमश: 1,400 रुपये और 3,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है वो सिंगल चैनल ABS की वजह से हुई है. यदि यहां डुअल-चैनल ABS दिया जाता तो कीमतें 11,000 रुपये तक बढ़ जाती.

Advertisement
Advertisement