Royal Enfield ने अमेरिका में स्टैंडर्ड ABS के साथ Classic 500 को लॉन्च कर दिया है. इस मोटरसाइकल की बिक्री इसी महीने अमेरिका में की जाएगी. सारे 2018 रॉयल एनफील्ड Classic 500 मोटरसाइकल्स में स्टैंडर्ड ABS के अलावा रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. साथ ही नई मोटरसाइकल नए कलर ऑप्शन में मौजूद होगी.
Classic 500 ABS ग्राहकों के लिए ब्लैक और लैगून के स्टैंडर्ड कलर्स में भी मौजूद रहेगी. साथ मिलिट्री कलर्स में भी इस बाइक को ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें बैटल ग्रीन, डेजर्ट स्टोर्म और स्क्वाड्रन ब्लू का नाम शामिल है. साथ ही दो नए कलर- गन मेटल ग्रे और स्टेल्थ को भी जोड़ा गया. इन सबके अवावा नई मोटरसाइकल को ब्लैक, ग्रीन और ग्रेफाइट वाले क्रोम कलर्स में भी पेश किया गया है.
2018 रॉयल एनफील्ड Classic 500 में 499 cc, एयर-कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 5,250 rpm पर 27.2 bhp का पावर और 4,000 rpm पर 41.3 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. फिलहाल कंपनी भारत में ABS के साथ मोटरसाइकल्स कब उतारेगी. इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है.