scorecardresearch
 

रॉयल एनफील्ड हिमालयन ABS की बुकिंग शुरू, जानें कीमत

रॉयल एनफील्ड हिमालयन ABS में किसी और बदलाव आने की उम्मीद नहीं की जा सकती. केवल इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर ABS साइन नजर आएगा.

Advertisement
X
Royal Enfield Himalayan
Royal Enfield Himalayan

Advertisement

भारत में Royal Enfield डीलरशिप पर Himalayan ABS वर्जन की बुकिंग शुरू कर दी गई है. रॉयल एनफील्ड लाइन-अप में ये एडवेंचर मोटरसाइकल दूसरी बाइक है जिसमें ये सेफ्टी फीचर दिया गया है और इसमें वहीं डुअल-चैनल यूनिट मौजूद है, जिसे क्लासिक सिग्नल्स एडिशन में दिया गया है.

कारएंडबाइक की खबर के मुताबिक हिमालयन ABS वर्जन के लिए बुकिंग कई डीलर्स ने शुरू कर दी है और इसकी कीमत 1.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है. यानी ये सेल में उपलब्ध मौजूदा मॉडल की तुलना में 10,000-12,000 रुपये तक ज्यादा महंगी होगी. डीलर्स ने ये भी जानकारी दी है कि Royal Enfield Himalayan ABS की डिलीवरी सितंबर के 15 तारीख तक शुरू कर दी जाएगी.

ABS वेरिएंट प्रभावी रूप से कंपनी के लाइन-अप में मौजूद स्टैंडर्ड मॉडल को रिप्लेस कर देगी. साथ ही वो मॉडल्स भी रिप्लेस हो जाएंगी जिनमें ये सेफ्टी फीचर दिया जाएगा. इसके अलावा आपको बता दें रॉयल एनफील्ड के प्रेसिडेंट- रूद्रातेज सिंह ने ये पुष्टि की है कि इस साल के अंत तक सारी गाड़ियों को ABS के साथ अपग्रेड कर दिया जाएगा, जबकि सरकार की ओर से डेडलाइन अप्रैल 2019 तक रखी गई है.

Advertisement

इसमें 411cc का लॉन्ग-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 6500 rpm पर 24Bhp का पावर और 4250 rpm पर 32Nm का टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. साथ ही आपको बता दें Royal Enfield Himalayan के इंजन को 2017 में ही BS-IV नॉर्म्स के लिए फ्यूल-इंजेक्शन मिल गया था.

Advertisement
Advertisement