scorecardresearch
 

ABS के साथ Royal Enfield Himalayan भारत में लॉन्च

रॉयल एनफील्ड हिमालयन को सेफ्टी फीचर ABS के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है. जानें क्या है कीमत.

Advertisement
X
Royal Enfield Himalayan ABS
Royal Enfield Himalayan ABS

Advertisement

Royal Enfield Himalayan को एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ  को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Himalayan ABS के बेस वेरिएंट कीमत 1.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.  

वहीं Royal Enfield Himalayan Sleet ABS की कीमत 1.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इस कीमत में ये नई बाइक नॉन-ABS मॉडल की तुलना में 11,000 रुपये तक ज्यादा महंगी है. रॉयल एनफील्ड हिमालयन कंपनी की दूसरी बाइक है जिसमें ABS दिया गया है.

हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने Classic 350 Signals को डुअल-चैनल ABS के साथ पेश किया था. इसी ABS यूनिट को नई हिमालयन एडवेंचर मोटरसाइकल में उपयोग किया जाएगा.

मैकेनिकल तौर पर इस बाइक में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 411cc का लॉन्ग-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 6500 rpm पर 24Bhp का पावर और 4250 rpm पर 32Nm का टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. साथ ही आपको बता दें Royal Enfield Himalayan के इंजन को 2017 में ही BS-IV नॉर्म्स के लिए फ्यूल-इंजेक्शन मिल गया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement