रॉयल एनफील्ड ने भारत में 411cc की एडवेंचर बाइक हिमालयन लॉन्च की है. यह मेड इन इंडिया बाइक है और इसे खास कर लंबी दूरी तय करने और ऑफ रोड चलाने के लिहाज से डिजाइन किया गया है. मुंबई में इसकी ऑन रोड कीमत 1.78 लाख रुपये है.
411cc का पावरफुल इंजन
इस बाइक में बिल्कुल नया ऑवरहेड कैमशाफ्ट इंजन प्लैटफॉर्म दिया गया है जिसमें लॉन्ग स्ट्रोक इंजन LS410 लगा है. 411cc के इस नए सिंगल सिलिंडर इंजन में ऑयल कूल्ड टेक्नॉलोजी का यूज किया गया है और इसमें 5-स्पीड कॉन्टेस्ट मेश गियरबॉक्स दिया गया है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 210mm का है जिसकी वजह से यह ऑफ रोड में भी चलेगी.
बिना इंजन ऑयल बदले चलाया जा सकता है 10 हजार किमी
कंपनी का दावा है कि इसे बिना इंजन ऑयल बदले 10 हजार किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. लंबी दूरी तय करने को ध्यान में रखकर बनाया गया इसका मोनो शॉक रियर सस्पेंशन बाइकर को स्मूद राइड में मदद करेगा.
इसका फ्यूल टैंक 15 लीटर का है जिसे फुल कराने के बाद 450 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है. इस बाइक में सामान रखने के लिए माउंटिंग स्पेस दिया गया है.
इसके टायर्स ड्यूल पर्पज हैं जो कई कंडिशंस में अच्छी ग्रिप बनाने में सक्षम हैं. इसके फ्रंट में 300mm और रियर में 240mm का डिस्क ब्रेक लगा है जो बाइक के ब्रेकिंग एफर्ट को कम करेगा. इससे बाइक पर आसानी से कंट्रोल कर रहेगा.